सरकारी स्कूलों में कुल डेढ़ लाख छात्रों के बीच किया जाएगा स्कूल बैग का वितरण
चास प्रखंड में सबसे अधिक 40 हजार 246 बच्चों के बीच होगा स्कूल बैग का वितरणसरकारी स्कूलों में कुल डेढ़ लाख छात्रों के बीच किया जाएगा स्कूल बैग का वितरण

जिले के 9 प्रखंड में स्थित सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे कुल 1 लाख 52 हजार छात्र- छात्राओं के बीच शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल बैग का वितरण किया जाएगा। जिसमें प्रथम चरण में चंद्रपुरा प्रखंड और चंदनकियारी प्रखंड में स्थित सभी सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के छात्र छात्रों के बीच स्कूल बैक का वितरण किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक डॉ अतुल कुमार चौबे ने बताया कि जिले के सभी सरकारी स्कूलों में प्रखंड वार स्कूल बैग का वितरण करने का निर्देश सभी प्रखंड के बीआरपी को दिया गया है। जिसमें बीआरपी के माध्यम से जिले के अन्य प्रखंड में भी दो दिनों के अंदर सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के छात्र- छात्राओं को भी स्कूल बैग का वितरण करने का निर्देश दिया गया है।
जिसमें चंद्रपुरा प्रखंड में कुल 6 हजार 151 बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया। वहीं चंदनक्यारी प्रखंड में स्थित सभी सरकारी स्कूलों में लगभग 25 हजार 20 बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त चास प्रखंड में सबसे अधिक 40 हजार 246 बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण होगा। बेरमो प्रखंड में कुल 7 हजार 479 बच्चों के बीच, गोमिया प्रखंड में 20 हजार 875 छात्र छात्राओं के बीच, जरीडीह प्रखंड में 10 हजार 243 बच्चों के बीच, कसमार प्रखंड में 10 हजार 709 बच्चों के बीच, नावाडीह प्रखंड में 17 हजार 39 बच्चों के बीच व पेटरवार प्रखंड में 14 हजार 331 बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया जाएगा। इसको लेकर जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे पहली कक्षा से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच स्कूल बैग का वितरण को लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक को विशेष ध्यान देने में कहा गया है ताकि कोई भी बच्चा बिना स्कूल बैग के ना रहे। इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक ने बीआरपी समेत प्रधानाध्यापक को अपने स्तर से स्कूल बैग का वितरण करने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।