Cancer Survivor Rozlyn Khan Mocks Urvashi Rautela Makes Fun Big Size Sunglasses says paps ko battein khali bag उर्वशी का चश्मा देख नहीं रुक रही रोजलिन की हंसी, पैप्स को तोहफे बांटने पर उड़ाया मजाक, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडCancer Survivor Rozlyn Khan Mocks Urvashi Rautela Makes Fun Big Size Sunglasses says paps ko battein khali bag

उर्वशी का चश्मा देख नहीं रुक रही रोजलिन की हंसी, पैप्स को तोहफे बांटने पर उड़ाया मजाक

  • एक्ट्रेस रोजलिन खान ने हाल ही में उर्वशी रौतेला का एक वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस पर तंज कसा। उन्होंने उर्वशी के सनग्लासेस का भी मजाक बनाया।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 03:01 PM
share Share
Follow Us on
उर्वशी का चश्मा देख नहीं रुक रही रोजलिन की हंसी, पैप्स को तोहफे बांटने पर उड़ाया मजाक

एक्ट्रेस रोजलिन खान ने हाल ही में उर्वशी रौतेला का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उनपर तंज कसा। रोजलिन ने उर्वशी के सनग्लासेस का भी मजाक उड़ाया है। दरअसल, हाल ही में उर्वशी का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में उर्वशी में एयरपोर्ट के बाहर पैप्स को तोहफे देती नजर आ रही थीं। उर्वशी पैप्स को बैग्स देती दिखाई पड़ी थीं। इसी वीडियो को शेयर करते हुए रोजलिन ने उर्वशी का मजाक उड़ाया है।

रोजलिन ने उड़ाया उर्वशी का मजाक

रोजलिन ने उर्वशी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- पैप्स को खाली बैग बांटने वाली दुनिया की पहली हिरोइन। इसके अलावा रोजलिन खान ने उर्वशी के सनग्लासेस का भी मजाक उड़ाया है। रोजलिन ने लिखा- "सनग्लासेस का साइज, हंसी नहीं रुक रही है।"

रोजलिन खान का पोस्ट
ये भी पढ़ें:'इनका कैंसर ही खत्म नहीं हो रहा', रोजलिन ने हिना खान के लिए लिखी पोस्ट
ये भी पढ़ें:हिना खान संग रोनित ने शेयर किया पोस्ट, रोजलिन बोलीं- कोई सभ्य फोटो डालते

सलमान-आमिर पर भी साध चुकी हैं निशाना

ये पहली बार नहीं है जब रोजलिन ने किसी एक्टर का मजाक उड़ाया है। इससे पहले रोजलिन ने सलमान खान और आमिर खान पर तंज कसा था। उन्होंने आमिर और सलमान खान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- "कोई भी फाइनेंसर इन बूढ़ों के साथ चांस नहीं लेगा। कंगना (रनौत) आउट हुई, अब इनकी बारी है। जैसे टाइम आता है, वैसे टाइम जाता भी है।"

हिना खान पर लगाया झूठ बोलने का आरोप

बता दें, रोजलिन खान कई बार ये दावा कर चुकी हैं कि एक्ट्रेस हिना खान के कैंसर पर सवाल उठा चुकी हूं। उनका कहना था कि हिना खान कैंसर जैसी बीमारी का इस्तेमाल लाइमलाइट के लिए कर रही हैं। उन्होंने हिना खान के खिलाफ कई बार अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट और स्टोरी शेयर कर चुकी हैं। उन्होंने ये भी आरोप लगाया था कि हिना खान की टीम और फैंस द्वारा परेशान किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।