सूर्यवंशम से पहले अमिताभ ने छोड़ दी थी इंडस्ट्री, राजेश बोले- मुझे सेट पर उन पर चिल्लाना था
अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म सूर्यवंशम में काम कर चुके राजेश खट्टर ने एक्टर के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताया। उन्होंने यह भी बताया कि यह बिग बी की कमबैक फिल्म थी।

अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम आज तक फैंस को पसंद है। टीवी पर भी यह फिल्म कई बार आ चुकी है और अब तो इस मूवी का हर सीन और किरदार सबको याद है। बिग बी जो प्रोफेशनल लाइफ में काफी दिक्कतें झेल रहे थे, उन्होंने इस फिल्म के जरिए कमबैक किया था। अब फिल्म में उनके को-स्टार रहे राजेश खट्टर ने बिग बी को लेकर कुछ दिलचस्प बातें बताई हैं।
क्या बोले राजेश
फ्राइडे टॉकीज को दिए इंटरव्यू में राजेश ने कहा, 'जब मेकर्स मेरे पास फिल्म के लिए आए तब उन्होंने मुझे ओरिजनल फिल्म देखने को कहा। हालांकि मैंने देखने से मना कर दिया था। मैं बच्चन सहब के सथ काम करने का मौका नहीं छोड़ना चाहता था।'
बिग बी का कमबैक
उन्होंने आगे कहा, 'सूर्यवंशम तब आई जब अमिताभ बच्चन काफी दिक्कतों के बाद वापसी कर रहे थे। उन्होंने त्याग दिया था इंडस्ट्री को। यह उनकी कमबैक फिल्म थी। जब वह फिल्म बनाने वापस आए, मैंने रोल के लिए हां बोला क्योंकि क्या होता अगर वह फिर एक्टिंग छोड़ देते। तो मैं इस मौके को किसी भी मौके पर छोड़ना नहीं चाहती थी।'
राजेश ने बतया कि उन्हें अमिताभ बच्चन से इंट्रोड्यूस नहीं करवाया था। बस उनके सीन के बारे में बताया था जहां उन्हें बिग बी पर चिल्लाना था। इससे राजेश काफी नर्वस हो गए थे।
बता दें कि सूर्यवंशम, तमिल फिल्म सूर्य वमसम का रीमेक है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तब चली नहीं थी जब रिलीज हुई थी, लेकिन बाद में यह फिल्म उनके करियर की बेस्ट फिल्म बनी।