Nushrratt Bharrucha talks her replacement in dream girl 2 by ananya panday, said i was hurt नुसरत भरुचा ने कहा अनन्या पांडे के ड्रीम गर्ल 2 से रिप्लेस करने पर टूट गया था दिल, बोलीं- ये कूल नही, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNushrratt Bharrucha talks her replacement in dream girl 2 by ananya panday, said i was hurt

नुसरत भरुचा ने कहा अनन्या पांडे के ड्रीम गर्ल 2 से रिप्लेस करने पर टूट गया था दिल, बोलीं- ये कूल नही

  • नुसरत भरुचा ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें ड्रीम गर्ल 2 से अनन्या पांडे ने रिप्लेस किया था तो उन्हें बहुत दुख हुआ था। अपने रोल के लिए वो लड़ भीं नहीं सकती थीं। अब वो अपनी फिल्म छोरी 2 के लिए खबरों में बनी हुई हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 01:00 PM
share Share
Follow Us on
नुसरत भरुचा ने कहा अनन्या पांडे के ड्रीम गर्ल 2 से  रिप्लेस करने पर टूट गया था दिल,  बोलीं- ये कूल नही

आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस नुसरत भरुचा स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल को ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री, कॉमिक टाइमिंग फैंस को खूब पसंद आया। लेकिन जब ड्रीम गर्ल 2 का एलान हुआ, तो ऑडियंस को एक झटका लगा क्योंकि इस बार लीड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा की जगह अनन्या पांडे को ले लिया गया। फिल्म से बाहर किए जाने को लेकर नुसरत भरुचा पहले भी अपनी नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने इस मुद्दे पर एक बार फिर दिल खोलकर बात की।

नयनदीप रक्षित से बातचीत में नुसरत ने कहा की जब उन्हें अनन्या पांडे ने रिप्लेस किया तो उनका दिल टूट गया था। वो कहती हैं, "मुझे और ज्यादा दुख तब हुआ जब मुझे अपनी ही फिल्म के सीक्वल में नहीं लिया गया। फिल्म के बाकी सारे आर्टिस्ट वही थे, सिर्फ लड़की बदल गई, जो मुझे सही नहीं लगा। ये बिल्कुल भी कूल नहीं है। ठीक है, कोई बात नहीं।"

Ayushmann Khurrana in Dream Girl

जब एक्ट्रेस से पूछा कि क्या उन्होंने फिल्म में वापसी के लिए कोई कोशिश की थी, तो नुसरत ने जवाब दिया, "नहीं, मैं आपसे ईमानदारी से कहती हूं, मैं किसी ऐसी चीज के लिए नहीं लड़ सकती, जो मुझे पता है कि किसी भी तरह से बदलेगी ही नहीं। जब मुझे पहले से ही मालूम है कि वहां कोई जगह ही नहीं है, तो मैं किस बात के लिए लड़ूं? मैं क्या कहूं? ‘क्यों नहीं मुझे लिया?’ वो कहेंगे, ‘हमें आप नहीं चाहिए।’ बस, यही सच्चाई है। बात वहीं खत्म हो जाती है। आखिरकार, ये किसी का फैसला होता है, और मैं उनके फैसले पर सवाल नहीं उठा सकती।"

वहीं दूसरी तरफ, जब इंडियन एक्सप्रेस ने आयुष्मान खुराना से पूछा कि नुसरत की जगह अनन्या पांडे को क्यों लिया गया, तो एक्टर ने कहा था, “यह ड्रीम गर्ल का ऑर्गेनिक सीक्वल है। हमें फिल्म के लिए एक अलग टीम कास्ट करनी थी और अनन्या उसमें फिट बैठी। मुझे लगता है कि वो बहुत स्पंकी है और फिल्म में वैल्यू जोड़ती है। जिस तरह से उसने मथुरा का एक्सेंट पकड़ा है, वह काबिले-तारीफ है। उसके साथ काम करके मजा आया और मैं भविष्य में भी उसके साथ काम करना चाहूंगा।”

वर्क फ्रंट की बात करें तो नुसरत भरुचा अपनी फिल्म छोरी 2 के लिए खबरों में बनी हुई हैं। हाल में फिल्म रिलीज हुई है जो ऑडियंस को खास पसंद नहीं आ रही है। अमेज़न प्राइम वीडियो पर आई इस फिल्म में सोहा अली खान भी नजर आ रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।