आमिर खान ने जेनेलिया डिसूजा के साथ शूट किया फिल्म 'सितारे जमीन पर' का सबसे खास गाना
- आमिर खान ने अपनी फिल्म सितारे जमीन पर के लिए एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा के साथ एक गाना स्गूत किया है। ये गाना फिल्म के लिए बेहद खास होने वाला है जिसमें फिल्म के कुछ अहम हिस्सों पर फोकस किया गया है।
फिल्म लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान अपनी अगली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म से एक्टर को उम्मीदें हैं। फिल्म के सफल बनाने के लिए आमिर डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना के साथ मिलकर हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। अब ताजा खबरों की मानें तो एक्टर ने हाल में एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा के साथ फिल्म का एक गाना शूट किया है जो फिल्म का अहम हिस्सा माना जा रहा है। फिल्म में दोनों एक्टर्स लीड किरदारों में नजर आएंगे।
मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के मारोल इलाके में फिल्म का एक खास गाना शूट किया गया है, जिसमें आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा देशमुख भी नजर आएंगी। माना जा रहा है कि जेनेलिया फिल्म में एक अहम किरदार निभा रही हैं। इस गाने की शूटिंग करीब 5 दिन तक चली, जिसे डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना और कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने मिलकर फिल्माया। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “ये एक फील-गुड ट्रैक है। अभी यह तय नहीं है कि यह गाना फिल्म के नेरेटिव का हिस्सा होगा या नहीं, लेकिन ऐसा लगता है कि ये एक स्पेशल नंबर होगा जो फिल्म के एंड क्रेडिट्स में दिखाई देगा और एक खूबसूरत मोन्टाज के रूप में फिल्म के इमोशनल थीम को समेटेगा।”
‘सितारे जमीन पर’ को आमिर की साल 2007 की सुपरहिट फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ का सीक्वल है। जहां पहली फिल्म में एक बच्चे की लर्निंग डिसेबिलिटी और उसके इमोशनल जर्नी को दिखाया गया था, वहीं इस नई कहानी में इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटी से जूझ रहे लोगों की तकलीफों पर काम किया गया है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे ये पुरुष खेल (स्पोर्ट्स) के ज़रिए अपनी पहचान और आत्मविश्वास को फिर से खोजते हैं। ये एक इमोशनल जर्नी होने वाली है। खास बात ये है कि फिल्म में दर्शील सफारी भी नजर आएंगे। फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन लगभग पूरा हो चुका है और आमिर अब इसकी प्रमोशनल स्ट्रैटेजी पर काम कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर मई की शुरुआत से ही फिल्म के प्रमोशन्स शुरू कर देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।