Aishwarya rai posts new photo with abhishek Bachchan and aaradhya on marriage anniversary fan says finally sab thik ho g ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को ऐनिवर्सरी पर साथ देख खुश हुए फैन्स, लिखा- कन्फर्म हो गया कि…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAishwarya rai posts new photo with abhishek Bachchan and aaradhya on marriage anniversary fan says finally sab thik ho g

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को ऐनिवर्सरी पर साथ देख खुश हुए फैन्स, लिखा- कन्फर्म हो गया कि…

  • ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरों से उनके कई फैन्स के दिल टूटे थे। इस मैटर पर काफी गॉसिप भी चलती रही। अब ऐश्वर्या ने ऐनीवर्सरी पर अभिषेक के साथ फोटो पोस्ट करके सब कुछ ठीक होने की तरफ इशारा किया है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 06:06 AM
share Share
Follow Us on
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को ऐनिवर्सरी पर साथ देख खुश हुए फैन्स, लिखा- कन्फर्म हो गया कि…

ऐश्वर्या राय के एक पोस्ट से उनके और अभिषेक बच्चन के फैन्स काफी खुश हैं। बीते कुछ वक्त से उन दोनों के तलाक की खबरें आ रही थीं। अब ऐश्वर्या ने अपनी ऐनीवर्सरी पर अभिषेक के साथ नई तस्वीर पोस्ट की है। इसके साथ में दिल वाला इमोजी भी लगाया है। इस पोस्ट को करीब ढाई लाख लोगों ने लाइक किया है। इस पोस्ट पर लोगों के कई तरह के पोस्ट दिख रहे हैं।

खुश हुए फैन्स

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन 20 अप्रैल साल 2007 में शादी के बंधन में बंधे थे। उनकी शादी को 18 साल हो चुके हैं। ऐनीवर्सरी के मौके पर ऐश्वर्या ने अभिषेक और आराध्या के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। साथ में वाइट हार्ट इमोजी भी है। इस पर प्रियंका चोपड़ा सहित कई लोगों के लाइक्स हैं। फैन्स खुशी भी जता रहे हैं। एक फॉलोअर ने लिखा है, फाइनली सब ठीक हो गया, परिवार से इम्पॉर्टेंट कुछ नहीं है। इस पर एक रिप्लाई है, सब ठीक ही था भाई। एक ने लिखा है, इनके रीयूनाइट होने से मुझे क्यों खुशी हो रही है। एक और ने लिखा है, लो भाी कन्फर्म हो गया कि डिवोर्स नहीं हो रहा है। एक कमेंट है, कौन था वो जो तलाक की खबर फैला रहा था। एक ने लिखा है, तीनों की साथ तस्वीर पोस्ट करने के लिए थैंक यू। शादीशुदा कपल्स को आप दोनों से सीखना चाहिए। कुछ भी हो, एक कपल को सारे उतार-चढ़ाव में साथ रहना चाहिए। हालांकि कुछ लोग लिख रहे हैं कि ऐश्वर्या की आंखों में उन्हें दर्द दिख रहा है और समझौता बेटी के लिए है।

जब तलाक की खबरों से टूटा फैन्स का दिल

साल 2024 में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या के बीच तलाक के काफी चर्चे रहे। ऐश्वर्या कई इवेंट्स में आराध्या के साथ पहुंचीं वहीं बच्चन फैमिली और अभिषेक अलग थे। इसके बाद गॉसिप शुरू हो गई कि अभिषेक और दसवीं एक्ट्रेस निम्रत कौर से अफेयर है। हालांकि साल 2024 के आखिर में ऐश्वर्या और अभिषेक इवेंट्स में फिर साथ दिखाई देने लगे। अब ऐश्वर्या का पोस्ट देखकर लोगों को लग रहा है कि उनके बीच सब ठीक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।