Anupama 12 April: ईशानी ने छोड़ा अनुपमा का घर, ख्याति की होगी कृष्ण कुंज में एंट्री
- Anupama 12 April 2025: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के शनिवार के एपिसोड में होगा नया तमाशा। पाखी को उसकी बेटी ही देगी उसके किए की सजा।

Anupama 12 April 2025 Full Episode: अनुपमा सीरियल के शनिवार के एपिसोड की शुरुआत थोड़ी मायूसी भरी होगी जिसमें प्रेम अपनी मां ख्याति के साथ घर छोड़ने का फैसला कर लेगा। वसुंधरा कोठारी उसे रोकने की कोशिश करेगी, लेकिन वो किसी की एक नहीं सुनेगा। वह अपनी मां ख्याति के पक्ष में दलीलें देगा और फिर जाने से पहले अपने पिता को भी कसूरवार ठहराएगा। अनुपमा भी वो वक्त याद करेगी जब वनराज शाह ने उसे घर से निकाल दिया था। अनुपमा जाने से पहले कोठारियों को श्राप देगी कि कल को आप क्या करेंगे अगर आपका कोई पाप सामने आ गया?
पराग ने पत्नी ख्याति को घर से निकाला
अनुपमा कहेगी कि तब आप भी माफी मांगते रह जाएंगे लेकिन आपको माफी नहीं मिलेगी। अनुपमा, ख्याति, राही और प्रेम जब कोठारी मेंशन छोड़कर जा रहे होंगे तब वसुंधरा पीछे-पीछे दरवाजे तक आएगी और चौकीदारों से पूछेगी कि ये लोग कहां गए हैं? गार्ड बताएंगे कि ख्याति मैम अनुपमा जी के घर गई हैं। तब मोटी बा दांत पीसते हुए कहेंगी कि हमें पता था अनुपमा यह मौका नहीं छोड़ेगी। उधर कृष्ण कुंज में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा होगा। हर वक्त अपनी बेटी को अपने तरीके से जीने को मजबूर करने वाली पाखी को अपने किए का फल मिलेगा।
ईशानी को मिलेगी अपने किए की सजा
दबाव ज्यादा बढ़ने पर पाखी की बेटी ईशानी भड़क जाएगी और कहेगी कि हां यह मेरी सिगरेट है। वह कहेगी कि बहुत हो गया, अब मैं जा रही हूं, अपनी जिंदगी अपनी तरह से जियूंगी। अनुपमा को इस बारे में कोई खबर नहीं होगी। ईशानी अपना सामान उठाएगी और कहेगी कि आज के बाद अगर आपने मेरी जिंदगी में दखल देने की कोशिश की तो देख लीजिएगा। ईशानी के जाने के बाद पाखी सन्न रह जाएगी और तब किंजल कहेगी कि किसी ने सच ही कहा है कि अपने किए का फल हमें इसी जन्म में मिल जाता है।
कृष्ण कुंज पहुंचेगी पराग की पत्नी ख्याति
बापूजी और किंजल तब पाखी को याद दिलाएंगे कि कैसे उसने हमेशा अपनी मां के साथ बदतमीजी की और उसकी एक नहीं सुनी। पाखी ने हमेशा अपनी मां का दिल तोड़ा और आज जब उसकी बेटी उसे उलटा जवाब देकर जा रही है, तो उसे समझ आ रहा होगा कि कैसा महसूस होता है। ईशानी के जाने के बाद बापूजी, किंजल, परी और अंश सभी को फिक्र हो रही होगी। उधर अनुपमा ख्याति को लेकर अपने घर पहुंच जाएगी। प्रेम अपनी मां को गले लगाएगा और उधर आर्यन अपने पिता पराग को गले लगाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।