Anupama Spoiler Alert in Hindi Prem and Raahi to Get Separated Aryan to Play Mind Games Anupama Spoiler: प्रेम और राही में फूट डालेगा आर्यन, इस कमजोर कड़ी को बनाएगा निशाना, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Prem and Raahi to Get Separated Aryan to Play Mind Games

Anupama Spoiler: प्रेम और राही में फूट डालेगा आर्यन, इस कमजोर कड़ी को बनाएगा निशाना

  • Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में राही और प्रेम के बीच फासले बढ़ते नजर आएंगे। क्योंकि आर्यन बड़ी चालाकी से दोनों के बीच की कमजोरियों का फायदा उठाना शुरू करेगा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 10:58 PM
share Share
Follow Us on
Anupama Spoiler: प्रेम और राही में फूट डालेगा आर्यन, इस कमजोर कड़ी को बनाएगा निशाना

Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा में जब से एक्टर रणदीप राय की एंट्री हुई है तब से कहानी को एक नई रफ्तार मिल गई है। एक तरफ जहां कोठारी परिवार में उथल-पुथल मच गई है, वहीं दूसरी तरफ ख्याति को घर से निकाले जाने पर प्रेम और राही की जिंदगी पर इसका सीधा असर हुआ है। अब क्योंकि ख्याति रहने के लिए कृष्ण कुंज आ गई है, तो ऐसे में शाह परिवार के लोगों पर भी इसका असर होगा। कोठारी परिवार यह तो समझ गया है कि मोहित का असली नाम आर्यन है और वह पराग का बेटा है, लेकिन वो अभी तक यह नहीं समझे हैं कि आर्यन किसी शातिर प्लान के साथ इस घर में घुसा है।

प्रेम और राही के बीच बढ़ेगी गलतफहमियां

कोठारी परिवार की बुनियाद हिलाने की सोचकर आया आर्यन अब लोगों में झगड़े लगवाने और उनके बीच गलतफहमियां पैदा करने की भरसक कोशिश कर रहा है। ख्याति को कोठारी मेंशन से निकलवाने के बाद अब आप देखेंगे कि आर्यन प्रेम और राही के बीच फूट पैदा करने की कोशिश करेगा। आर्यन जानता है कि अगर प्रेम से बदला लेना है तो उससे उसकी सबसे कीमती चीज छीननी होगी, और वो है उसकी पत्नी राही। आर्यन दीमक की तरह अपने काम में लग जाएगा और जहां गौतम उसके इरादे समझ रहा है, वहीं पराग और मोटी बा उस पर आंख मूंदकर भरोसा कर रहे हैं।

आर्यन उठाएगा इस कमजोरी का फायदा

रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल में आगे आप देखेंगे कि धीरे-धीरे आर्यन घरवालों के बीच फूट डालने में कामयाब होने लगेगा और किसी को उस पर शक नहीं होगा। आर्यन समझ जाएगा कि भले ही प्रेम जाहिर ना करे, लेकिन उसका पराग और वसुंधरा कोठारी के इतना करीब होना प्रेम को खटकता होगा। वह इसी बात का फायदा उठाएगा और जब राही के साथ प्रेम के विचारों में मतभेद होगा तो वह किसी ना किसी तरह दोनों के बीच फासले बढ़ाने की कोशिश में लग जाएगा। राही और प्रेम भी कनफ्यूज होने लगेंगे कि वो किस पर भरोसा करें और किस पर ना करें।

प्रार्थना करेगी भाई-भाभी को समझाने की कोशिश

प्रार्थना समझ जाएगी कि आर्यन क्या करने की कोशिश कर रहा है, वह अपने भाई और भाभी के बीच बढ़ रही कड़वाहट को मिटाने की कोशिश करेगी। वह पहले प्रेम को और फिर राही को समझाने की कोशिश करेगी कि वो आर्यन के जाल में फंस रहे हैं। अब देखना यह होगा कि क्या आर्यन अपनी कोशिशों में कामयाब होगा या फिर प्रेम और राही का प्यार एक बार फिर जीत जाएगा। सीरियल से जुड़े अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइन हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।