ABVP Protests Against Terror Attack in Pahalgam with Candle March and Effigy Burning पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ एबीवीपी ने पाकिस्तान का पुतला जलाया, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsABVP Protests Against Terror Attack in Pahalgam with Candle March and Effigy Burning

पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ एबीवीपी ने पाकिस्तान का पुतला जलाया

Lucknow News - एबीवीपी लखनऊ के कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला और पाकिस्तान समर्थित आतंकियों का पुतला जलाया। कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 24 April 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ एबीवीपी ने पाकिस्तान का पुतला जलाया

एबीवीपी लखनऊ महानगर के कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध जताते हुए शहर के कई स्थानों पर कैंडल मार्च निकाला। साथ ही पाकिस्तान और समर्थित आतंकियों का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की अपील की। महानगर मंत्री शाश्वत संस्कृत, महानगर सह मंत्री अंशिका सिंह समेत कई अन्य उपस्थित रहे। प्रदर्शन के दूसरे क्रम में एबीवीपी एकेटीयू इकाई और सिटी लॉ कॉलेज जानकीपुरम की ओर से छात्र व छात्राओं ने एकेटीयू चौराहे से बिठौली क्रॉसिंग तक कैंडल मार्च निकाला। मारे गए नागरिकों की आत्मा शांति के लिए मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की। सिटी लॉ कॉलेज जानकीपुरम इकाई के अध्यक्ष शांडिल सूरज त्रिपाठी, एकेटीयू एबीवीपी इकाई अध्यक्ष अंकुर अवस्थी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता रहे।

एनएसयूआई ने शांतिपूर्ण मार्च निकाला

एलयू परिसर में एनएसयूआई ने छात्रनेता लालू कनौजिया, राष्ट्रीय संयोजक प्रिंस प्रकाश की अगुवाई में दर्जनों छात्रों के साथ मिलकर शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकाला। छात्रों ने दो मिनट मौन रख दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। हर्षित शुक्ला, अमन सिंह, सौरभ, अंजलि मिश्रा, गोपी, अंकुश, अमित, रंजीत, प्रीतम, देवेश, गोविंद, आयुष, प्रशांत और अन्य छात्र मौजूद रहे।

काला फीता बांधकर कार्य किया

केकेसी में आतंकी घटना के विरोध में शिक्षकों और कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर कार्य किया। शोक सभा करके आतंकी हमले में हताहत हुए लोगों की आत्मा शांति की प्रार्थना भी की। प्राचार्य प्रो. विनोद चंद्र ने कहा कि आज पूरा राष्ट्र हताहत हुए लोगों के परिवार के साथ पूरी ताकत के साथ खड़ा है। महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. बलवंत सिंह, कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष शिव बरन सिंह शोक व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।