Lucknow s Arvind Kumar Kushwaha and Manan Kapoor Selected for Asian-African Pacific Powerlifting Championship खेल -----लखनऊ के अरविंद व मनन भारतीय पावरलिफ्टिंग व बेंच प्रेस टीम में चयनित, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow s Arvind Kumar Kushwaha and Manan Kapoor Selected for Asian-African Pacific Powerlifting Championship

खेल -----लखनऊ के अरविंद व मनन भारतीय पावरलिफ्टिंग व बेंच प्रेस टीम में चयनित

Lucknow News - लखनऊ के अरविंद कुमार कुशवाहा और मनन कपूर का चयन एशियन-अफ्रीकन पैसिफिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में किया गया है। अरविंद 66 किग्रा मास्टर टू श्रेणी में और मनन ओपन श्रेणी में चुनौती पेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 24 April 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on
खेल -----लखनऊ के अरविंद व मनन भारतीय पावरलिफ्टिंग व बेंच प्रेस टीम में चयनित

आगामी एशियन-अफ्रीकन पैसिफिक पावरलिफ्टिंग व बेंच प्रेस चैंपियनशिप के लिए लखनऊ के अरविंद कुमार कुशवाहा और मनन कपूर का चयन भारतीय पावरलिफ्टिंग व बेंच प्रेस टीम में कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि अरविंद कुमार कुशवाहा मास्टर टू श्रेणी के 66 किग्रा भार वर्ग में और मनन कपूर ओपन श्रेणी के 66 किग्रा भार वर्ग में इक्विपड पावरलिफ्टिंग में चुनौती पेश करेंगे। मोदीनगर के चिन्मय शुक्ला का चयन जूनियर श्रेणी के 66 किग्रा भार वर्ग में क्लासिक पावरलिफ्टिंग के लिए किया गया है। हापुड़ के संदीप बंसल जूनियर श्रेणी के 93 किग्रा भार वर्ग में इक्विपड पावरलिफ्टिंग में दम दिखाएंगे। गाजियाबाद की स्वीटी शर्मा को मास्टर टू श्रेणी के 76 किग्रा भार वर्ग में क्लासिक व इक्विपड पावरलिफ्टिंग के साथ क्लासिक बेंच प्रेस के लिए चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि एशियन-अफ्रीकन पैसिफिक सब जूनियर, जूनियर, ओपन , मास्टर्स क्लासिक व इक्विपड पावरलिफ्टिंग व बेंच प्रेस चैंपियनशिप का आयोजन जापान के हिमेजी में 5 जुलाई से 13 जुलाई तक किया जाएगा। सचिव अनुज कुमार तिवारी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद पाण्डेय ने टीम में चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।