Sudesh Lehri Luxary Mumbai House Tour Laced with Private Studio and Home Theatre सुदेश लहरी के घर की खूबियां सुनकर उड़ जाएंगे तोते, कभी सब्जियां बेचकर चलती थी रोजी रोटी, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीSudesh Lehri Luxary Mumbai House Tour Laced with Private Studio and Home Theatre

सुदेश लहरी के घर की खूबियां सुनकर उड़ जाएंगे तोते, कभी सब्जियां बेचकर चलती थी रोजी रोटी

  • Sudesh Lehri Luxary House Tour: सुदेश लहरी को इस मुकाम तक पहुंचने में बहुत लंबा वक्त लगा है, लेकिन वही सुदेश जो एक वक्त पर जूता फैक्ट्री में काम करते थे, आज उनके पास मुंबई में वो सब है जिसकी ज्यादातर लोग बस कल्पना कर सकते हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
सुदेश लहरी के घर की खूबियां सुनकर उड़ जाएंगे तोते, कभी सब्जियां बेचकर चलती थी रोजी रोटी

कॉमेडियन सुदेश लहरी ने एक वक्त पर टी-स्टॉल पर चाय बेचने से लेकर फैक्ट्रियों में मजदूरी करने तक और जूते बनाने से लेकर सब्जी बेचने जैसे काम भी किए हैं। लेकिन उनका संघर्ष रंग लाया और आज वो एक कामयाब कलाकार हैं। सुदेश लहरी के पास मुंबई में एक लग्जरी अपार्टमेंट है जिसमें तीन बेडरूम हैं और एक विशाल डायनिंग रूम है। सुदेश लहरी के घर में वो सारी चीजें हैं जिनका मुंबई में आपके पास होना बड़ी उपलब्धि माना जाता है। मुंबई में विशाल 3 BHK हाउस और उसमें अपना प्राइवेट स्टूडियो सुदेश के पास है।

घर की खूबियां सुनकर उड़ जाएंगे होश

बिग बॉस से लेकर कॉमेडी सर्कस और ऐसे ना जाने कितने ही शोज में नजर आ चुके सुदेश लहरी के घर में मॉड्यूलर किचन है और एंटरटेनमेंट के लिए होम थिएटर रूम है, इसके अलावा उन्होंने एक विशाल लिविंग रूम बनवाया है जिसमें वो मेहमानों और फैमिली मेंबर्स के साथ वक्त बिताते हैं। सुदेश लहरी ने जब पिंकविला को अपने घर का टूर करवाया तो बताया कि उन्होंने और उनके परिवार के सदस्यों ने मिलकर इस घर का डिजाइन सोचा था। मुंबई में जहां सिर पर छत होना ही बड़ी बात होती है, वहीं सुदेश के पास ये आलीशान फ्लैट है।

खुद प्लान किया इंटीरियर और फर्नीचर

सुदेश लहरी जो कि आज करोड़ों में कमाते हैं, उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, "हमने इंटीरियर डिजाइनर हायर नहीं किए, क्योंकि वो बहुत महंगे पड़ते हैं।" सुदेश लहरी में मजाक-मजाक में कहा कि उन्हें अपनी अमीरी का दिखावा करना पसंद है ताकि फैंस समझ सकें कि मुंबई जैसे महंगे शहर में भी उनके पास क्या कुछ है। सुदेश ने अपना लिविंग रूम दिखाने के दौरान बताया कि कैसे इस घर के सजावटी सामान से लेकर फर्नीचर तक और वॉलपेपर तक सब कुछ उन्होंने और उनके फैमिली मेंबर्स ने ही फाइनल किया है।

घर में बनवाया है एक स्पेशल टी-कॉर्नर

सुदेश लहरी ने इसके बाद अपना होम थिएटर दिखाया जिसे फ्लॉन्ट करने के दौरान उन्होंने बताया कि यहां वो अपनी खुद की फिल्में देखना पसंद करते हैं, खासतौर पर सलमान खान की फिल्म रेडी। सुदेश के घर में खासतौर पर ब्लू, व्हाइट और गोल्डन थीम रखी गई है जो कि आंखों को काफी सुकून देती है। इसके बाद सुदेश ने अपना मॉड्यूलर किचन और डायनिंग एरिया दिखाया, जिसका फर्नीचर देखने लायक था। सुदेश ने अपने बेटे और बहू का कमरा भी दिखाया, और बताया कि कैसे बेडरूम के साथ उन्होंने एक खास टी-कॉर्नर भी बनवाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।