10 किमी. मैराथन में इन्दर ने मारी बाजी
Lucknow News - -युवा खेल महोत्सव के तहत 10 किमी. मैराथन लखनऊ, संवाददाता। युवा खेल महोत्सव

-युवा खेल महोत्सव के तहत 10 किमी. मैराथन लखनऊ, संवाददाता।
युवा खेल महोत्सव के तहत जनेश्वर मिश्र पार्क में शनिवार को हुए मैराथन में इन्दर ने पहला स्थान हासिल किया। जबकि अनुपम दूसरे व पंकज तीसरे स्थान पर रहे। उत्तिष्ठ सेवा संस्थानम्, काव्योम व प्रो. शारदा प्रसाद तिवारी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित 10 किमी. के मैराथन में 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
पार्क के गेट संख्या छह से मुख्य अतिथि आरएसएस पूर्वी उप्र. क्षेत्र संपर्क प्रमुख मनोज, विशिष्ट अतिथि प्रो. शारदा ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रो. मंजुला उपाध्याय, कथा वाचक सुधीरानंद, एसएस हॉस्पिटल तिवारीगंज के निदेशक डॉ. हिमांशु सिंह, एबीवीपी अवध प्रांत के संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी व काव्योम फाउंडेशन के अध्यक्ष कौंतेय जय आदि ने हरि झंडी दिखाकर मैराथन रवाना किया। इसके बाद प्रतिभागियों ने जीत के लिए जमकर पसीना बहाया। मैराथन समापन सत्र के मुख्य अतिथि राज्य आयुक्त दिव्यांगजन प्रो. हिमांशु शेखर झा ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले इन्दर को 5100 रुपए नगद, स्वर्ण पदक व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। दूसरा स्थान पाने वाले अनुपम को 2100 रुपए व तीसरे विजेता पंकज को 1100 रुपए नगद व स्वर्ण पदक मिला। इसके अलावा चौथे व पांचवे स्थान के विजेता भी पुरस्कृत हुए। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान दुर्गेश त्रिपाठी, डॉ. जितेंद्र शुक्ल, अशोक त्रिपाठी, हेमेंद्र उपाध्याय, योगेश तिवारी, हेमधर, अनमोल, राहुल, राघव, शिवकांत आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।