पुरानी राय में मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव
पिपरवार क्षेत्र में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य गणेश महतो ने दीप प्रज्वलित कर हनुमान जी की पूजा की। आचार्य ओंकार तिवारी ने हनुमान जी की...

पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानी राय में प्रधानाचार्य गणेश महतो के द्वारा हनुमान जी की तस्वीर के समीप दीप प्रज्वलन कर और माल्यार्पण कर हनुमान जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य ओंकार तिवारी ने हनुमान जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हनुमान जी की जयंती साल में दो बार मनाई जाती है। इनका जन्म दो बार हुआ है। पहली बार कार्तिक शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि को और दूसरी बार चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि को। इस दिन हनुमान जी ने सूर्य देवता को मधुर फल समझ कर खा लिए थे, जिससे पूरा संसार अंधकारमय में हो गया था, इंद्र देवता ने हनुमान जी पर ब्रज प्रहार किया जिससे हनुमान जी मूर्छित हो गए थे। इससे पवन देवता क्रोधित होकर वायु को रोक दिए थे, फिर ब्रह्मदेव ने पवन देव को मना कर हनुमान जी को अमर रहने का वरदान दिए। इस कारण आज का दिन इनका पुनर्जन्म के रूप में मनाया जाता है। विद्यालय के भैया-बहनों को हनुमान जी जैसा शक्तिशाली रहने की प्रेरणा मिली। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी हनुमान चालीसा, भजन और सुंदरकांड का पाठ प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।