तड़ित चालकों के चोरी हो जाने से स्कूलों पर आसमानी बिजली का खतरा!
बेंगाबाद में सरकारी स्कूलों में लगे तड़ित चालक यंत्रों की चोरी के कारण छात्रों के लिए आसमानी कहर का खतरा बढ़ गया है। तड़ित चालक यंत्रों की सुरक्षा के लिए लाखों रुपये खर्च किए गए थे, लेकिन चोरी के बाद...

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। सरकारी स्कूलों मे लगे तड़ित चालक यंत्रों की चोरी होने के बाद से स्कूली बच्चों में आसमानी कहर का खतरा बढ़ गया है। मौसम का मिजाज बिगड़ने पर स्कूलों में आसमानी कहर का भय सताने लगता है। आसमानी कहर से निजात के लिए बेंगाबाद प्रखंड के शत प्रतिशत स्कूलों मे तड़ित चालक यंत्र लगाया गया था, लेकिन तड़ित चालत यंत्रों की चोरी होने के बाद से अब स्कूलों में पहले की तरह यह खतरा कायम हो गया है। आसमानी कहर से स्कूली छात्रों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत हजारों रूपये की लागत से सरकारी स्कूलों मे तड़ित चालक यंत्र लगाया गया था। इस यंत्र से स्कूलों में आसमानी बिजली से बचाव होता था, लेकिन स्कूलों मे तड़ित चालक यंत्र लगने के साथ ही असामाजिक तत्वों द्वारा इसकी चोरी कर ली गई।
बतला दें कि वर्ष 2010-2015 के दशक में लगभग 36 हजार रुपए की लागत से प्रखंड क्षेत्र के 230 स्कूलों में तड़ित चालक यंत्र लगाया गया था और स्कूलों को तड़ित चालक यंत्रों से आच्छादित किया गया था। तड़ित चालक लगने के बाद असामाजिक तत्वों का इस यंत्रों पर गिद्ध दृष्टि लग गई और कुछ स्कूलो को छोड़कर शत प्रतिशत स्कूलों में लगे तड़ित चालक यंत्रों की चोरी हो गई। जिससे स्कूल तड़ित चालक विहिन हो गया। तड़ित चालक यंत्र स्कूलों से चोरी होने के बाद लोगों को आसमानी बिजली गिरने की चिंता सताने लगी है। बेमौसम बारिश और आसमानी कहर का क्षेत्र में प्रकोप जारी है। फिर भी शिक्षा विभाग द्वारा आसमानी कहर से सुरक्षा प्रदान के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। समाजसेवियों एवं छात्र-अभिभावकों ने शिक्षा विभाग का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है। जाहिर सी बात है कि तड़ित चालक ही वज्रपात की घटना को रोकने में सहायक साबित होता है और इस कहर से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थलों पर तड़ित चालक नितांत जरूरी है। हालांकि जगह-जगह पर लगे मोबाइल टावरों के पास भी तड़ित चालक देखा जाता है। जिससे टावर के आसपास के लोगों को भी इस खतरा से काफी हद तक बचाव मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।