Yogi Adityanath Honors Former Governor Lalji Tandon on His Birth Anniversary लालजी टंडन ने राजनीति में अपनी मजबूत पहचान बनाकर रखी :योगी , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsYogi Adityanath Honors Former Governor Lalji Tandon on His Birth Anniversary

लालजी टंडन ने राजनीति में अपनी मजबूत पहचान बनाकर रखी :योगी

Lucknow News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन की जयंती पर उन्हें याद किया। उन्होंने कहा कि टंडनजी ने राजनीति में अपनी मजबूत पहचान बनाई और राष्ट्रवाद के मूल्यों का पालन किया। मुख्यमंत्री ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 12 April 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
लालजी टंडन ने राजनीति में अपनी मजबूत पहचान बनाकर रखी :योगी

लखनऊ, विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि उन्होंने सम और विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए एक पार्टी, एक विचारधारा और जीवन भर राष्ट्रवाद के मूल्यों का अनुसरण किया। सात दशकों तक उन्होंने राजनीति में अपनी मजबूत पहचान बना कर रखी। मुख्यमंत्री ने यह बातें शनिवार को लखनऊ में लालजी टंडन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि टंडनजी की लखनऊ, प्रदेश और देश की राजनीति में प्रभावी उपस्थिति, उनके मूल्यों और आदर्शों को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि टंडन जी के व्यक्तित्व में हमेशा दिखायी देता था कि जब एक व्यक्ति अपनी मर्यादाओं का पालन करता है तो उसे शिखर तक पहुंचने में देर नहीं लगती है। उनकी सार्वजनिक छवि, आम जनमानस के साथ उनके संवाद, हर एक के सुख-दुख में सहभागी बनने के ज्जबे को सभी ने देखा है। उनकी सेवाएं, उनका व्यक्तित्व और कृतित्व आज भी एक प्रेरणा बना हुआ है।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, मंत्री असीम अरुण, मेयर सुषमा खर्कवाल, सासंद बृज लाल, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, विधायक ओपी श्रीवास्तव, सुरेश तिवारी, डॉ.नीरज बोरा, नीरज सिंह, रजनीश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।