धूमधाम से मनाई जाएगी आंबेडकर जयंती
शांतिपुरी पंचायत भवन में 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाने की तैयारी बैठक हुई। कार्यक्रम संयोजक शेरराम ने बताया कि सुबह नौ बजे से कार्यक्रम होगा, जिसमें पूर्व सैनिक, स्वतंत्रता...

शांतिपुरी। पंचायत भवन शांतिपुरी में शनिवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। इसमें कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाए जाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। कार्यक्रम संयोजक शेरराम ने बताया कि 14 अप्रैल को सुबह नौ बजे से पंचायत भवन परिसर शांतिपुरी नंबर दो में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इसमें पूर्व सैनिक, स्वतंत्रता सेनानी, विभिन्न पार्टियों के जनप्रतिनिधि एवं संभ्रांत नागरिक मौजूद रहेंगे। बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता नारायण सिंह कोरंगा, मोहन सिंह, बिशन सिंह, अधिवक्ता राजेन्द्र शर्मा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।