LSG vs GT Shubman Gill Says we need to work on this Thing Captain Rishabh Pant Breaks Silence on opening the batting GT इसपर काम करे…शुभमन गिल ने बताई अपनी टीम की खामी, ऋषभ पंत ने ओपनिंग करने पर तोड़ी चुप्पी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़LSG vs GT Shubman Gill Says we need to work on this Thing Captain Rishabh Pant Breaks Silence on opening the batting

GT इसपर काम करे…शुभमन गिल ने बताई अपनी टीम की खामी, ऋषभ पंत ने ओपनिंग करने पर तोड़ी चुप्पी

  • लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से हारने के बाद गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान शुभमन गिल ने अपनी टीम की खामी बताई। वहीं, ऋषभ पंत ने ओपनिंग करने पर चुप्पी तोड़ी।

Md.Akram भाषाSat, 12 April 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
GT इसपर काम करे…शुभमन गिल ने बताई अपनी टीम की खामी, ऋषभ पंत ने ओपनिंग करने पर तोड़ी चुप्पी

गुजरात टाइटंस (जीटी) के कप्तान शुभमन गिल शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बहुत खुश नहीं थे और उन्होंने कहा कि विकेट धीमा था, लेकिन स्ट्राइक रोटेशन काफी खराब रहा। एलएसजी ने एडेन मारक्रम (58) और निकोलस पूरन (61) के अर्धशतकों का फायदा उठाते हुए गुजरात को छह विकेट से हराया और तीन गेंद शेष रहते 181 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। जीटी के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (56) और गिल (60) ने भी 120 रन की साझेदारी करके अपनी टीम को ठोस शुरुआत दी, लेकिन मध्यक्रम विकेट की धीमी प्रकृति के अनुकूल नहीं हो सका और तेजी से रन बनाने में विफल रहा।

'हमें इसपर काम करना होगा'

गिल ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘‘विकेट पर शुरुआत से ही बल्लेबाजी करना आसान नहीं था और यह चर्चा हुई थी कि अगर कोई बल्लेबाज जम गया है तो हमें 17-18 ओवर खेलने होंगे ताकि हम 200-210 रन बना सकें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लगातार दो विकेट गंवाने से नुकसान हुआ। जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो गेंद रुक रही थी। पहली गेंद से ही विकेट आसान नहीं था। हमारा स्ट्राइक रोटेशन उम्मीद के मुताबिक अच्छा नहीं था और हमें इसपर काम करना होगा।’’ जीटी इस हार के बाद आईपीएल 2025 की अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स को अपना शीर्ष स्थान दे बैठी।

ये भी पढ़ें:ऋषभ पंत ने 1108 दिनों के बाद क्यों की ओपनिंग? फ्लॉप हुए तो लपेटे में आए इरफान

पंत ने ओपिंग पर तोड़ी चुप्पी

एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरने के बाद 18 गेंद में 21 रन बनाए। उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से जीत से खुशी महसूस हो रही है... आज (मिचेल) मार्श के नहीं होने से मुझे (पारी का आगाज करने का) मौका मिला और मुझे लगा कि मैं जितना अधिक समय विकेट पर बिताऊंगा, टूर्नामेंट में आगे बढ़ने में मेरी मदद करेगा।’’ पूरन की एक और शानदार पारी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि एक बात पक्की है कि हम अपनी टीम में निकोलस पूरन को पाकर खुश हैं। आप उनके जैसे किसी खिलाड़ी को अपनी टीम में चाहते हैं। जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह अद्भुत है।’’

ये भी पढ़ें:मिचेल मार्श क्यों नहीं खेल रहे LSG vs GT मैच? ऋषभ पंत ने दिया टेंशन वाला अपडेट

'बैटिंग के लिए खूबसूरत विकेट'

लखनऊ के निकोलस पूरन चार अर्धशतक सहित 349 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे आगे हैं। वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘यह बल्लेबाजी के लिए बिल्कुल खूबसूरत विकेट था। इस पर ज्यादा बात नहीं की जा सकती। एक समूह के रूप में हम जानते हैं कि हमारी बल्लेबाजी लाइन-अप में गहराई है। दुर्भाग्य से मिच (मिचेल मार्श) नहीं खेले।''