IPL 2025 Points Table Gujarat Titans lost his 1st position Lucknow Super Giants reached at 3rd spot post LSG vs GT Match IPL 2025 Points Table में मची उथल-पुथल, गुजरात टाइटन्स से छिनी नंबर वन की कुर्सी; LSG ने लगाई लंबी छलांग, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025IPL 2025 Points Table Gujarat Titans lost his 1st position Lucknow Super Giants reached at 3rd spot post LSG vs GT Match

IPL 2025 Points Table में मची उथल-पुथल, गुजरात टाइटन्स से छिनी नंबर वन की कुर्सी; LSG ने लगाई लंबी छलांग

  • IPL 2025 Points Table में एलएसजी वर्सेस जीटी मैच के बाद उथल-पुथल मच गई। गुजरात टाइटन्स से नंबर वन की कुर्सी छिन गई है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स टीम नंबर तीन पर पहुंचने में सफल हुई है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 12 April 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 Points Table में मची उथल-पुथल, गुजरात टाइटन्स से छिनी नंबर वन की कुर्सी; LSG ने लगाई लंबी छलांग

IPL 2025 Points Table: शनिवार 12 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन के लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस गुजरात टाइटन्स मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में उथल-पुथल देखने को मिली। दिल्ली कैपिटल्स को बैठे बिठाए फायदा हो गया, जबकि गुजरात टाइटन्स को हार के बाद नंबर वन की कुर्सी छोड़नी पड़ी। इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स को जबरदस्त फायदा चौथी जीत का मिला है। टीम टॉप 5 से बाहर थी, लेकिन अब सीधे टॉप 3 में पहुंच गई है। एलएसजी ने 3 पायदानों की छलांग लगाई है।

गुजरात टाइटन्स खिसककर पहले से दूसरे स्थान पर आ गई है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स अब पहले स्थान पर पहुंच गई है। लखनऊ के पास तीसरा स्थान है। इन तीनों ही टीमों ने 4-4 मुकाबले इस सीजन अब तक जीते हैं। चौथे नंबर पर पॉइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स है, जो अभी तक तीसरे स्थान पर थी। वहीं, पांचवें स्पॉट पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का कब्जा है, जो इस मैच से पहले चौथे नंबर पर विराजमान थी, क्योंकि पंजाब किंग्स टॉप 5 में थी, लेकिन एलएसजी वर्सेस जीटी मैच के बाद टॉप 5 से बाहर हो गई है।

ये भी पढ़ें:पूरन और मारक्रम की आंधी में उड़े गुजराती लड़ाके, लखनऊ ने रोका GT का विजय रथ

पंजाब किंग्स छठे स्थान पर है। पंजाब, आरसीबी और कोलकाता ने 3-3 मुकाबले जीते हैं। इसके बाद सातवें नंबर पर अब राजस्थान रॉयल्स है, जिसने दो मैच जीते हैं। आठवें पायदान पर मुंबई इंडियंस है, जो एक मैच ही जीत पाई है। एक मैच ही चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता है, जो नौवें नंबर पर विराजमान है। सबसे आखिरी यानी दसवें पायदान पर सनराइजर्स हैदराबाद है, जो 5 में से चार मुकाबले हार चुकी है। चेन्नई ने अब तक पांच मुकाबले गंवाए हैं। मुंबई ने भी चार मैच अभी तक हारे हैं। आज यानी शनिवार को एक और मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है, जिसके बाद पॉइंट्स टेबल में और भी बदलाव होंगे।

IPL 2024 Points Table Updated

टीममैच खेलेजीतहारअंकनेट रन रेट
दिल्ली कैपिटल्स4408+1.278
गुजरात टाइटंस6428+1.081
लखनऊ सुपर जायंट्स6428+0.162
कोलकाता नाइट राइडर्स6336+0.803
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु5326+0.539
पंजाब किंग्स4316+0.289
राजस्थान रॉयल्स5234-0.733
मुंबई इंडियंस5142-0.010
चेन्नई सुपर किंग्स6152-1.554
सनराइजर्स हैदराबाद5142-1.629

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।