LSG vs GT Match Report Gujarat titans lost his 2nd match of IPL 2025 Lucknow Super Giants won 4th game Nicholas Pooran निकोलस पूरन और एडेन मारक्रम के तूफान में उड़े गुजरात टाइटन्स, लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोका GT का विजय रथ, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025LSG vs GT Match Report Gujarat titans lost his 2nd match of IPL 2025 Lucknow Super Giants won 4th game Nicholas Pooran

निकोलस पूरन और एडेन मारक्रम के तूफान में उड़े गुजरात टाइटन्स, लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोका GT का विजय रथ

  • LSG vs GT Match Report: निकोलस पूरन और एडेन मारक्रम के बल्ले से तूफान आया और इसमें गुजरात टाइटन्स की टीम उड़ गई। गुजरात की टीम को सीजन की दूसरी हार मिली, जबकि लखनऊ ने चौथा मैच जीता।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 12 April 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
निकोलस पूरन और एडेन मारक्रम के तूफान में उड़े गुजरात टाइटन्स, लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोका GT का विजय रथ

LSG vs GT Match Report: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स को लगातार चार मैच जीतने के बाद हार का सामना करना पड़ा। गुजरात की टीम को सीजन के पहले मैच में हार मिली थी और इसके बाद जीटी ने लगातार चार मैच जीते, लेकिन अब शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम के विजयी रथ को ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोक दिया। निकोलस पूरन और एडेन मारक्रम के बल्ले से तूफान आया और इसमें गुजरात टाइटन्स की टीम उड़ गई। लखनऊ ने इस मैच को 6 विकेट से जीता, जो उनकी सीजन की चौथी जीत है। निकोलस पूरन प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

इस मुकाबले की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। हालांकि, उनका फैसला उस समय सही साबित होता नजर नहीं आया, जब गुजरात टाइटन्स ने पहले विकेट के लिए 120 रनों के करीब की साझेदारी की थी। हालांकि, 12 ओवर में 120 रन बनाने के बावजूद गुजरात की टीम महज 180 रन ही 20 ओवर में बना पाई। गुजरात के लिए कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने दमदार अर्धशतक जड़े, लेकिन निकोलस पूरन और एडेन मारक्रम की पारियां उन पर भारी पड़ीं।

ये भी पढ़ें:14 साल के वैभव ने आर्चर का किया सामना, इंग्लिश गेंदबाज ने रफ्तार से छकाया; देखिए

लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर को 2-2 विकेट मिले। वहीं, जब टीम 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो मिचेल मार्श की जगह ऋषभ पंत ओपन करने आए। उन्होंने तेज शुरुआत जरूर दिलाई, लेकिन वे सिर्फ 21 रन ही बना सके। हालांकि, पहले विकेट के लिए साझेदारी 65 रनों की हुई थी। इसके बाद आए निकोलस पूरन ने तूफानी खेल दिखाकर लखनऊ के लिए मैच बनाया। एडेन मारक्रम ने 31 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली। बाद में निकोलस पूरन 34 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुए।

निकोलस पूरन ने अपनी पारी में सात छक्के जड़े। ऐसा लग रहा था कि गुजरात के स्पिनर और पेसर्स के पास कोई तोड़ उनका नहीं था। मैच को बाद में आयुष बदोनी ने छक्का जड़कर खत्म किया। उन्होंने 20 गेंदों में 26 रन बनाए। गुजरात टाइटन्स की ओर से दो विकेट प्रसिद्ध कृष्णा को मिले और एक-एक विकेट राशिद खान और वॉशिंगटन सुंदर को मिला। गुजरात की टीम को इस मैच में हार मिलने का कारण ये भी रहा कि उन्होंने बहुत खराब फील्डिंग की। कई मौके उन्होंने गंवाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।