14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आर्चर का किया सामना, इंग्लिश गेंदबाज ने रफ्तार से छकाया; देखिए वीडियो
- राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को सोशल मीडिया पर वैभव सूर्यवंशी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का सामना करते हुए नजर आ रहे हैं।
आईपीएल के इतिहास के सबसे युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने शनिवार को नेट प्रैक्टिस के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का सामना किया। राजस्थान रॉयल्स ने प्रैक्टिस सेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। 14 साल के वैभव आर्चर की कुछ गेंदों पर संघर्ष करते हुए नजर आए और कुछ बॉल पर बड़े शॉट खेलते हुए दिखे। राजस्थान रॉयल्स का अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से रविवार को जयपुर में होगा।
वीडियो में जोफ्रा आर्चर काफी तेज रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं। वैभव काफी हिम्मत दिखा रहे थे और तेज गेंदबाज के खिलाफ निडर होकर खेल रहे थे। वैभव ने अभी तक कोई आईपीएल मैच नहीं खेला है। वहीं आर्चर ने पांच मैचों में 35.40 की औसत से पांच विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/25 रहा है।
पिछले साल मेगा नीलामी के दौरान राजस्थआन रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में वैभव को टीम में शामिल किया था। जनवरी 2024 में उन्होंने बिहार के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया, तब उनकी उम्र सिर्फ 12 साल और 284 दिन थी। पिछले साल वह चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत अंडर-19 के मैच का हिस्सा थे, जहां उन्होंने 58 गेंदों में शतक जड़ा था।
उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 टूर्नामेंट के दौरान बिहार के लिए अपना टी20 डेब्यू भी किया, हालांकि वे अपने एकमात्र मैच में ज्यादा रन नहीं बना पाए। वे ACC अंडर 19 एशिया कप 2024-25 में सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे। उन्होंने टूर्नामेंट में 5 मैचों में 176 रन बनाए, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 76 रहा।