साई सुदर्शन को बीच मैच में उतारनी पड़ गई ऑरेंज कैप, छक्के मार-मारकर ये बल्लेबाज बना नंबर वन
- गुजरात टाइटन्स के ओपनर साई सुदर्शन को बीच मैच में ऑरेंज कैप उतारनी पड़ गई, क्योंकि छक्के मार-मारकर निकोलस पूरन फिर से आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

IPL 2025 के ऑरेंज कैप की रेस शनिवार को उस समय और भी ज्यादा दिलचस्प हो गई, जब इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 2 बल्लेबाज आमने-सामने थे। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए निकोलस पूरन खेल रहे थे, जो ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे थे, जबकि गुजरात टाइटन्स के लिए साई सुदर्शन खेल रहे थे। वे इस मैच से पहले आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे।
हालांकि, मैच के दौरान पहले निकोलस पूरन से ऑरेंज कैप छिनी और उनको बीच मैच में ऑरेंज कैप उतारनी पड़ी, क्योंकि जैसे ही 16 रन साई सुदर्शन ने पहली पारी में बनाए तो वे निकोलस पूरन से आगे निकल गए। पारी खत्म होने के बाद साई सुदर्शन 41 रन आगे निकोलस पूरन से निकल गए थे। यही कारण था कि पारी के बीच में उनको ऑरेंज कैप मिली और वे ऑरेंज कैप के साथ फील्डिंग करने उतरे।
हैरान करने वाली बात ये रही कि निकोलस पूरन ने छक्के पर छक्के जड़े और साई सुदर्शन को पारी खत्म होने से पहले ही ऑरेंज कैप उतारकर रखनी पड़ी, क्योंकि निकोलस पूरन उनसे फिर से आगे निकल गए। अब आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज निकोलस पूरन हैं। वे 6 मैचों में 349 और साई सुदर्शन 329 रन इतने ही मैच में अपनी-अपनी टीम के लिए जड़ चुके हैं।
लिस्ट में तीसरा नाम मिचेल मार्श का है, जो इस मैच में नहीं खेले। वे पांच पारियों में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 265 रन बना चुके हैं। वहीं, जोस बटलर जो इस मैच से पहले पांचवें पायदान पर थे, वे अब चौथे पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने अजिंक्य रहाणे को पीछे छोड़ा है, जो अब टॉप 5 से बाहर हो गए हैं। शुभमन गिल की एंट्री टॉप 5 में हो गई है। जोस बटलर अब तक 218 और शुभमन गिल 208 रन बना चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।