Hanuman Jayanti Celebration in Ramgarh Honoring Community Contributions श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति ने किया सम्मान समारोह का आयोजन, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsHanuman Jayanti Celebration in Ramgarh Honoring Community Contributions

श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

रामगढ़ में श्री रामनवमी पूजा महासमिति ने हनुमान जन्मोत्सव पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि शत्रुघ्न प्रसाद और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। हनुमान जी की भव्य आरती के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 12 April 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

रामगढ़, निज प्रतिनिधि श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति रामगढ़ की ओर से शनिवार को रामगढ़ शहर के सुभाष चौक स्थित मां विध्नेश्वरी देवी मंदिर प्रांगण में हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रामगढ़ जिला संघ चालक शत्रुघ्न प्रसाद तथा बतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता रणंजय कुमार, कमल बगड़िया, विहिप जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, अमित कुमार सिन्हा उपस्थित रहे। मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली, मुख्य संरक्षक राजेश ठाकुर और छोटू वर्मा की अध्यक्षता में की गई। सम्मान समारोह से पूर्व हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। हनुमान जी की भव्य तरीके से आरती की गई। समारोह में रामनवमी के दिन निकाले गये चलंत झांकी, स्थाई झांकी और अखाड़ा जुलूस कमेटी को शिल्ड, मोमेंटो, तलवार, अंगवस्त्र और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। महासमिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली ने कहा कि प्रत्येक सनातनियों के सहयोग और समर्पण के वजह से रामगढ़ जिले में रामनवमी का महापर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। मंच का संचालन महासमिति के महासचिव विशाल जयसवाल ने किया। इस अवसर पर प्रो संजय सिंह, मनोज मंडल, कोषाध्यक्ष आशीष कुमार सिंहा, संदीप महतो, जितेंद्र पवार, दिनेश साव, वरूण सिंह, शेखर पटवा, गौतम महतो, दीपक सोनकर, अनामिका श्रीवास्तव, गीता मेहता, मधु, राजीव, प्रभात अग्रवाल, नितिश दांगी, विशाल राणा, राजीव कुमार, सुजीत सोनकर ,दीपक तिवारी, रोहित सोनी, ममता गोस्वामी,सोनी कुमारी, अंजली कुमारी, नेहा कुमारी, नूतन ठाकुर सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।