Gurugram Municipal Corporation Launches Cleanliness Campaign to Beautify City Intersections मिलेनियम सिटी के मुख्य चौक-चौराहों को संवारा जाएगा, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Municipal Corporation Launches Cleanliness Campaign to Beautify City Intersections

मिलेनियम सिटी के मुख्य चौक-चौराहों को संवारा जाएगा

गुरुग्राम नगर निगम ने चौक-चौराहों को अतिक्रमण मुक्त करने और सौंदर्यीकरण के लिए अभियान शुरू किया है। यह अभियान डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर शुरू किया गया है, जिसमें पौधरोपण और जन जागरूकता को भी शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 12 April 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
मिलेनियम सिटी के मुख्य चौक-चौराहों को संवारा जाएगा

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम की तरफ से अब शहर के चौक-चौराहों को संवारा जाएगा। इनको अतिक्रमण मुक्त करके उनका सौंदर्यीकरण किया जाएगा। शनिवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर निगम ने इस स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का उद्देश्य शहर के प्रमुख चौक-चौराहों को साफ-सुथरा बनाना, अतिक्रमण मुक्त करना और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण करना है। नगर निगम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने इस विशेष अभियान का शुभारंभ इफ्को चौक, मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन और राजीव चौक से किया।

अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद ने स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान नगर निगम द्वारा चरणबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य शहर के प्रमुख स्थानों को स्वच्छ, सुंदर और अतिक्रमण मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर शुरू किया गया यह अभियान न केवल सफाई तक सीमित है, बल्कि इसमें पौधरोपण, जन जागरुकता और नागरिक भागीदारी जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को भी शामिल किया गया है। अभियान की शुरुआत इफ्को चौक, हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन और राजीव चौक से हुई, जहां निगम अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों ने मिलकर श्रमदान किया। आने वाले दिनों में शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह के अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वह निगम के प्रयासों में सहयोग करें और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। स्वच्छ और हरा-भरा गुरुग्राम हम सबकी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) अखिलेश यादव, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक देवेंद्र बिश्नोई, संदीप कुमार, जितेंद्र सांगवान, दीपक डागर, अमन कुमार सहित कई सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी भाग लिया।

अतिक्रमण पर बुलडोजर चला

नगर निगम गुरुग्राम ने अभियान के तहत इफ्को चौक, एमजी रोड, मेट्रो स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। सहायक अभियंता दलीप सिंह यादव और जूनियर इंजिनियर अंकित कपूर के नेतृत्व में इनफोर्समेंट टीम ने जेसीबी की मदद से अवैध रेहड़ियां, पटरियां, पान के खोखे और टीन शेड आदि को हटाया। निगम की इस कार्रवाई से आमजन में राहत की उम्मीद जगी है, वहीं अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप की स्थिति है। निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि यह अभियान सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण से यातायात बाधित होता है और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए जनहित में ऐसी गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतिक्रमण के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।