विस चुनाव:महागठबंधन की बैठक 17 अप्रैल को
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की बैठक 17 अप्रैल को राजद के प्रदेश कार्यालय में होगी। बैठक में चुनावी रणनीति और मुख्यमंत्री के चेहरे पर चर्चा की जाएगी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बैठक की...

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की औपचारिक बैठक 17 अप्रैल को होगी। राजद के प्रदेश कार्यालय में बैठक होगी। इसमें चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री के चेहरे और चुनाव की रणनीति सहित अन्य विषयों पर चर्चा हो सकती है। शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने महागठबंधन के घटक दलों की बैठक बुलाए जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि इस बैठक में घटक दलों के प्रमुख नेता शामिल होंगे। इनमें वैसे नेता होंगे, जो अपने दल के लिए निर्णय लेने में सक्षम हों। वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि 14 अप्रैल को पंचायत स्तर पर राजद की ओर से दलित मोहल्ले और टोले में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी जाएगी। उन्होंने बताया कि वे स्वयं राघोपुर की किसी एक पंचायत के दलित टोले में आयोजित होने वाले जयंती समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी के सभी नेताओं को निर्देश दिया गया है कि वे सभी किसी न किसी पंचायत में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल हों।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।