Madhubani District Road Safety Committee Meeting DM Arvandi Kumar Verma Addresses Key Issues अवैध वाहन पार्किंग को लेकर चलाएं अभियान: डीएम, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani District Road Safety Committee Meeting DM Arvandi Kumar Verma Addresses Key Issues

अवैध वाहन पार्किंग को लेकर चलाएं अभियान: डीएम

मधुबनी में डीएम अरवन्दि कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें सड़क सुरक्षा, दुर्घटनाओं की रोकथाम, घायलों की मदद, और ब्लैक स्पॉट्स की समीक्षा की गई। डीएम ने अधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 13 April 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
अवैध वाहन पार्किंग को लेकर  चलाएं अभियान: डीएम

मधुबनी। डीएम सह अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति अरवन्दि कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं वद्यिालय परिवहन समिति की शनिवार को बैठक हुई। डीएम ने सड़क सुरक्षा, हिट एंड रन मामले, सड़क संबधी कमियों का न्यूनीकरण, सुरक्षित वाहन चालन, घायलों की मदद, दुर्घटना दावा, चन्हिति ब्लैक स्पॉट पर सड़क सुरक्षा को लेकर की बरते गये एतिहात, जाम की समस्या आदि को लेकर वस्तिृत समीक्षा कर अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-नर्दिेश भी दिए। डीएम ने नर्दिेश दिया कि दुर्घटना स्थल पर हुई दुर्घटना का वस्तिृत आकलन का रिपोर्ट करें, ताकि दुर्घटना में कमी लाने के लिए ठोस प्लान बनाई जा सके। उन्होंने मोटर वाहन अधिनियम अंतर्गत जांच एवं कार्रवाई को सख्ती से लागू करने का नर्दिेश देते हुए कहा कि नियमित रूप से कृत कार्रवाई से संबधित रिपोर्ट भेजें। आम लोगों को जागरूक कर सड़क दुर्घटना की आशंका को काफी कम किया जा सकता है।

डीएम ने संबंधित विभाग को सड़क पर बने डिवाइडर को पेंट करने के लिए आवश्यक नर्दिेश दिए। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में घायलों और मृतकों का आंकड़ा उपलब्ध कराने तथा संबंधित थाने को दुर्घटनाओं में पीड़ितों को एंबुलेंस उपलब्धता का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के नर्दिेश दिया। उन्होंने सड़क और पुल नर्मिाण के अभियंता को नर्दिेश दिया गया कि सड़क को मोटरेबल रखने के लिए नियमित रूप से साइट का विजिट करें।

ब्लैक स्पॉट पर पहुंचे अधिकारी: डीएम ने जिले में दुर्घटना बाहुल्य ब्लैक स्पॉट के रूप में चन्हिति स्थलों की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि सभी चन्हिति स्थलों पर रोड एजेंसी के कार्यपालक अभियंता को नर्दिेश दिए कि स्वयं जाकर देखें। वहां दुर्घटना को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं, जिसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय में भी करें। जागरूक करने के लिए नियमित रूप से अभियान चलाने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।