Farmer ID Initiative in Bihar Government to Register Farmers Online फार्मर आईडी से अब रुकेगा फर्जीवाड़ा, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsFarmer ID Initiative in Bihar Government to Register Farmers Online

फार्मर आईडी से अब रुकेगा फर्जीवाड़ा

बेतिया में भारत सरकार की एग्री स्टेक परियोजना के तहत किसानों का फार्मर आईडी बनेगा। इसमें किसानों की जानकारी ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। 18 अंचलों के 36 राजस्व गांवों में शिविर लगाकर फार्मर आईडी बनाने का काम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 13 April 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
फार्मर आईडी से अब रुकेगा फर्जीवाड़ा

बेतिया। भारत सरकार के एग्री स्टेक परियोजना के तहत जिले के किसानों का अब फार्मर आईडी बनेगा। इसमें किसान, उनकी जमीन, की जाने वाली फसल की खेती, फसल में उपयोग किए जाने वाले फर्टिलाइजर की मात्रा समेत अन्य कृषि संबंधी जानकारी ऑनलाइन दर्ज होगी। ट्रायल के रूप में भारत सरकार ने पश्चिम चंपारण जिले के 18 अंचलों के 36 राजस्व गांवों का चयन किया है। इन गांवों में शिविर लगाकर किसानों का फार्मर आईडी बनाने का निर्देश दिया है। इसमें बिहार भूमि के डेटाबेस को समेकित कर प्रत्येक राजस्व ग्राम के किसानों का ऑनलाइन डाटा तैयार किया जाएगा। डीएओ प्रवीण कुमार राय ने बताया कि फार्मर आईडी से वास्तविक किसानों को उनकी जमीन और फसल की जानकारी ऑनलाइन दर्ज होगी। इससे किसानों को सरकारी योजनाओं और सब्सिडी का लाभ लेने में सहूलियत होगी। फसल बिक्री और आय की जानकारी भी इसमें दर्ज रहेगी। फिलहाल जिले में लगभग तीन लाख रजिस्टर्ड किसान हैं। फार्मर आईडी बनाने के लिए प्रत्येक चयनित राजस्व ग्राम में शिविर लगाया जाएगा। शिविर में किसानों को जमीन संबंधी विवरण, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर देना होगा। शिविर में किसान सलाहकार, पंचायत सेवक, कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक और राजस्व विभाग के जुड़े अधिकारी और कर्मचारी रहेंगे। फार्मर रजिस्ट्रेशन के लिए भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए बिहार सरकार ने कृषि विभाग के साथ राजस्व विभाग के अधिकारियों को टास्क सौंपा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।