हनुमान डोला और पालकी की शोभायात्रा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी
Hapur News - रामसेवक अंजनी पुत्र बजरंगबली हनुमान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शोभायात्रा में सैकड़ों महिलाएं मंगल कलश लेकर शामिल हुईं। विभिन्न झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भक्तों ने...

रामसेवक अंजनी पुत्र बजरंगबली हनुमान का जन्मोत्सव पर फूलों से सजाए डोले की बैंडबाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गईं, जिसमें सैकड़ों महिला अपने सिर पर मंगल कलश रखकर शामिल हुईं। गंगानगरी के मुख्य बाजार में स्थित प्राचीन पंचायती मंदिर से बैंडबाजों के साथ बजरंगबली हनुमान के डोले की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसका शुभारंभ धौलाना तहसील के सब रजिस्ट्रार अमित वर्मा ने समाजसेवी मदनपाल चौधरी, गिरजेश दत्त शर्मा, महावीर चौहान, व्यापारी नेता संजय रंगोली ने किया। मुख्य बाजार, छोटा बाजार, नक्का कुआं रोड समेत विभिन्न स्थानों से होकर निकली शोभायात्रा का रास्ते में खड़े महिला बच्चों समेत भक्तों की भीड़ ने पुष्पवर्षा के साथ भव्य ढंग में अभिनंदन किया। शोभायात्रा के आगे १०८ महिलाएं अपने सिर पर गंगाजल से भरे मंगल कलश लेकर चल रही थीं। जिसमें राधा कृष्ण, हनुमान का डोला, पालकी, राम दरबार, शिव दरबार, गंगा मैया, काली मैया का अखाड़ा समेत विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। रास्तों में जगह जगह भंडारे लगाकर शीतल जल, शर्बत, हलवा आदि का प्रसाद बांटा गया। शोभायात्रा के समापन पर मंदिर में छप्पन भोग लगाकर भंडारा कर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इसके उपरांत बजरंगबली हनुमान की रामभक्ति और उनके जीवन से जुड़े धर्म रक्षा पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। क्षेत्रीय विधायक हरेंद्र तेवतिया, चेयरमैन राकेश बजरंगी, दिनेश गर्ग, रुपेश पंडित, प्रद्युम्न शर्मा, विजय शर्मा, अजय शर्मा, अजय सिंघल, प्रमोद पप्पी, पीके शर्मा, धनवंत जैन, रुचिर जैन, मोहन लाल आहूजा, अमित राय गौतम, प्रदीप शर्मा, प्रमोद बिट्टू, राजकुमार लालू, गौरव गौतम, पवन सरपंच, डॉ. हर्षवर्धन शर्मा, भास्कर गर्ग, गोविंद नागर, सुनील राय गौतम, सुदेश स्वामी, ऋषि नागर, राकेश केवट, बबली मेठी, सभासद विनय यादव, विनय सागर, ललित रस्तौगी, कमलेश शर्मा समेत हजारों भक्त शामिल रहे।
--भंडारे में उमड़ी हजारों भक्तों की भीड़ ने प्रसाद ग्रहण किया
नगर के मुख्य बाजार में हनुमान मंदिर के पास स्वामी श्रीनिवास वाले चौक में तीर्थ पुरोहित संजीव शर्मा ने भंडारा किया। जिसमें महिला बच्चों समेत हजारों भक्तों की भीड़ ने हलवा पूरी का प्रसाद ग्रहण किया। सभासद रमन शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, नितिन जैन, गौरव बंसल, दीपू शर्मा, संदीप शर्मा, हरीश पुरुषोत्तम, दीपक शर्मा, विजय शर्मा, राम मोहन शर्मा, तिलकराज नागर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।