Ambedkar Jayanti Week Celebrated by SP in Saidpur Unity Among Workers Urged देश का हर व्यक्ति बाबा साहब का कर्जदार, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsAmbedkar Jayanti Week Celebrated by SP in Saidpur Unity Among Workers Urged

देश का हर व्यक्ति बाबा साहब का कर्जदार

Ghazipur News - सैदपुर में सपा के विधानसभा कार्यालय पर अंबेडकर जयंती सप्ताह का आयोजन किया गया। प्रदेश सचिव खेदन सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की अपील की और बाबा साहब अंबेडकर को आदर्श बताया। उन्होंने संविधान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 13 April 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
देश का हर व्यक्ति बाबा साहब का कर्जदार

सैदपुर। नगर स्थित सपा के विधानसभा कार्यालय पर अंबेडकर जयंती सप्ताह का आयोजन किया गया। सपा के प्रदेश सचिव और जिला पंचायत सदस्य खेदन सिंह यादव के नेतृत्व में आयोजित अंबेडकर जयंती सप्ताह कार्यक्रम कार्यकर्ताओं को एकजुट होने की अपील की गई। प्रदेश सचिव ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब पूरे देश के आदर्श हैं। कहा कि आज देश का हर व्यक्ति बाबा साहब का कर्जदार है। कहा कि उनके द्वारा लिखे गए संविधान के चलते ही हम देशवासियों को हर तरह के अधिकार मिले हैं। कहा कि उनके लिखे संविधान के चलते देश के पिछड़े व दलित वर्ग को उनके वास्तविक अधिकार मिले। कहा कि बाबा साहेब के सम्मान में सपा उनकी जयंती पर आठ से 14 अप्रैल तक उनकी जयंती मना रही है। पीडीए वर्ग से अपील किया कि वो एकजुट होकर सपा का साथ दें। इस मौके पर जनार्दन यादव, अनुसूचित जाति व जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लल्लन राम, जिला सचिव कमलेश सोनकर, कमलेश यादव, अजय कुमार, अखिलेश गौतम, रामजी सोनकर, मुसाफिर यादव, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष विभा पाल आदि रहे। विस अध्यक्ष कमलेश यादव अध्यक्षता और संचालन गोविंद यादव ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।