Tragic Accident 25-Year-Old Woman Dies After Wall Collapse in Khutouna दीवार गिरने से महिला की मौत, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsTragic Accident 25-Year-Old Woman Dies After Wall Collapse in Khutouna

दीवार गिरने से महिला की मौत

फुलपरास के खुटौना पुरानी बाजार में एक ईंट की दीवार गिरने से 25 वर्षीय महिला फातमा खातून की मौत हो गई। दीवार गिरने के समय वह मकान के नीचे खड़ी थी। महिला के दो बच्चे हैं, जिनमें से एक गोद में है। परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 13 April 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
दीवार गिरने से महिला की मौत

फुलपरास,एक संवाददाता। अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत खुटौना पुरानी बाजार स्थित मुस्लिम मुहल्ले में ईंट की दीवार गिरने से एक पच्चीस साल की महिला की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार मुस्लिम मुहल्ला निवासी मो अब्दुल्लाह के पक्का मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। राज मिस्त्री तथा मजदूर तीन मंजिला मकान पर ईंट जोड़ाई का काम कर रहा था और मकान के नीचे एक महिला खड़ी थी। अचानक सामने का दीवार गिरा जहां ठीक मकान के नीचे महिला खड़ी थी जिसके उपर ईंट का दीवार जा गिरा जिससे वे गंभरी रूप जख्मी हो गई। जब तक लोग वहां पहुंचता तब तक महिला दम तोड़ चुकी थी। मृतका महिला की पहचान मो. इजरायल अंसारी के 25 वर्षीय पुत्री फातमा खातून बताई गई है। मृतक महिला को दो बच्चा है एक गोद में है तथा दूसरा दो वर्ष का है। उनके परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। समाचार भेजे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया था लेकिन वहां पुलिस की तैनाती कर दी गई थी। मृतका के परिवार वाले शव को पोस्टमार्टम कराने के पक्ष में नहीं थे लेकिन काफी अनुनय-विनय के बाद लाश को ठेला पर लादकर थाना पर लाया गया जहां पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी की जा रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।