Roadways Bus Accident Averted Passengers Escape Unharmed in Farrukhabad अनियंत्रित हुई बस से बड़ा हादसा टला,नाले में घुसी, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsRoadways Bus Accident Averted Passengers Escape Unharmed in Farrukhabad

अनियंत्रित हुई बस से बड़ा हादसा टला,नाले में घुसी

Farrukhabad-kannauj News - चोट फोटो 19 परिचय नाले में घुसी खड़ी बस । मोहम्मदाबाद । अ िनयंित्रत हुयी एक रोडवेज बस से बड़ा हादसा टल गया। आधा दर्जन सवािरयों को हल्की चोट भी आ गय

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 13 April 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित हुई बस से बड़ा हादसा टला,नाले में घुसी

मोहम्मदाबाद, संवाददाता। इटावा से फर्रुखााबाद जा रही रोडवेज बस के आगे अचानक से ई-रिक्शा आ जाने से बस अनियंत्रित होकर नाले में घुस गई। जिससे बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए। आधा दर्जन सवारियों को हल्की चोटें भी आईं। फर्रुखाबाद डिपो की एक बस इटावा से 41 सवारियां लेकर फर्रुखाबाद जा रही थी l जैसे ही बस इटावा बरेली हाईवे पर स्थित किलमापुर मार्ग के सामने एक कोल्ड स्टोरेज के निकट पहुंची तो सामने से अचानक आए ई-रिक्शा को बचाने के चक्कर में बस नाले पर चढ़ते हुए रोड के किनारे स्थित दुकानों के समीप पर जाकर रुकी l इससे बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। बस में बैठी सवारियों में कुसमरा निवासी कुलदीप, बेवर निवासी शाहिद अली की पत्नी रिजवाना ,अलावलपुर निवासी शशांक तथा ज्ञानेंद्र को हल्की चोटे आईं l प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस लगभग 25 की रफ्तार से चल रही थी l नाले पर चढ़ने के बाद बस के पीछे के पहिए नाले में घुस गए l दुकान के बाहर कई लोग खड़े हुए थे अगर बस नहीं रुकती तो बड़ा हादसा हो सकता था l बस ड्राइवर आवास विकास फर्रुखाबाद निवासी योगेंद्र ने बताया की किलमापुर जाने वाले कट के पास से अचानक एक ई रिक्शा सामने आ गया l जिसको बचाने के चक्कर में बस को दूसरी तरफ मोड़ दिया था l परिचालक संजू ने सभी सवारियों को दूसरी बस में ट्रांसफर कर फर्रुखाबाद भेजा l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।