एआरपी के 59 खाली पदों के लिए 15 अप्रैल को परीक्षा
Unnao News - उन्नाव में 15 अप्रैल को एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के चयन के लिए परीक्षा होगी। 59 पदों के लिए 111 शिक्षकों ने आवेदन किया है। परीक्षा दो पालियों में होगी, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित और विज्ञान के...

उन्नाव। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के पदों पर चयन के लिए 15 अपै्ल को दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। 26 पदों पर पहले ही एआरपी तैनात किए जा चुके है, जबकि 59 पदों के लिए 111 शिक्षक अलग-अलग विषयों के एआरपी बनने के लिए परीक्षा में शामिल रहेंगे। जिले में हर ब्लॉक में 5 एकेडमिक रिसोर्स पर्सन की तैनाती की जाती है। 16 बीआरसी और एक यूआरसी को मिलाकर सभी में 85 एआरपी तैनात किए जाने है। कुछ महीने पहले तीन साल की अवधि पूरी कर चुके 26 एआरपी की तैनाती की जा चुकी है। जबकि 59 पदों पर चयन होना है। जिसके लिए 111 शिक्षकों ने अलग-अलग विषयों के एआरपी बनने के लिए आवेदन किया है। 15 अप्रैल को सुबह 10 बजे हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित के विषय के लिए 62 और दो बजे विज्ञान एवं सामाजिक अध्ययन के लिए 49 एआरपी की परीक्षा कराई जाएगी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में परीक्षा आयोजित होंगी। बीएसए संगीता सिंह ने सभी को जानकारी देकर समय से पहुंचने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।