एफसीआई गोदाम का औचक निरीक्षण, नियमित साफ-सफाई का निर्देश
फोटो भवनाथपुर एक: शनिवार को एफसीआई गोदाम का निरीक्षण करते उप सचिव रामकृष्ण कुमार झारखंड सरकार के खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता विभाग के उप-सचिव

भवनाथपुर, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार के खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता विभाग के उप-सचिव रामकृष्ण कुमार ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) गोदाम का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण झारखंड सरकार के सचिव की ओर से जारी निर्देश के आलोक में किया गया। सचिव ने राज्य के सभी गोदामों की स्थिति, साफ-सफाई व रख-रखाव की समीक्षा करने का निर्देश दिया है। निरीक्षण के बाद उप-सचिव ने बताया कि सरकार गोदामों की स्थिति सुधारने को लेकर सरकार गंभीर है। उसी क्रम में भवनाथपुर एफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान गोदाम में साफ-सफाई से लेकर भंडारण की स्थिति तक की जांच की गई। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां या त्रुटियां पाई गई हैं उन्हें एक निर्धारित फॉर्मेट में भरकर विभाग को सौंपा जाएगा ताकि आवश्यक सुधार की दिशा में कदम उठाया जा सके। निरीक्षण के दौरान एजीएम शिव कुमार यादव और गोदाम ऑपरेटर दुर्गेश ठाकुर ने उप-सचिव को गोदाम की मौजूदा स्थिति, स्टॉक की मात्रा और भंडारण प्रक्रिया की जानकारी दी। उप-सचिव ने साफ तौर पर निर्देश दिया कि गोदाम की साफ-सफाई नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए। वहीं अनाज की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए आवश्यक सभी उपाय किए जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि जनता तक गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित खाद्यान्न पहुंचे। उसे लेकर गोदामों की स्थिति में सुधार अति आवश्यक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।