छात्र संघर्ष समिति का प्रदर्शन, जड़ा ताला
डीबी कॉलेज जयनगर में छात्र संघर्ष समिति ने शनिवार को अवैध वसूली के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया कि वे एससी-एसटी वर्ग के छात्रों से नामांकन में अवैध शुल्क वसूल रहे...

मधुबनी/जयनगर,हिन्दुस्तान टीम। छात्र संघर्ष समिति के द्वारा शनिवार को डीबी कॉलेज जयनगर में अवैध वसूली के खिलाफ धरना-प्रदर्शन व तालाबंदी की गयी। इसका नेतृत्व महाविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव,विशाल दास, श्याम सुंदर, शिवम कुमार, ओमप्रकाश कुमार व अमन कुमार के साथ अन्य छात्रों ने किया। छात्र संघर्ष समिति से छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में जमकर प्रदर्शन किया और प्रधानाचार्य के खिलाफ नारेबाजी की। उसके बाद सभी विभाग एवं प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर महाविद्यालय के सभी कामकाज को ठप करा दिया। सभी छात्र-छात्राएं धरना पर बैठ गए। धरना स्थल पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि डीबी कॉलेज जयनगर महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन दरभंगा के आदेश की अवहेलना कर एससी एसटी वर्ग के छात्रों एवं सभी कोटि के छात्राओं से नामांकन में अवैध तरीके से जबरदस्ती शुल्क लिया जा रहा था। जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन के आदेश के अनुसार एससी-एसटी वर्ग के छात्रों एवं सभी कोटि के छात्राओं को नामांकन में किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लेना है।
विश्वविद्यालय आदेश के आलोक में मिथिला विश्वविद्यालय अंतर्गत किसी भी अंगीभूत महाविद्यालय द्वारा एससी एसटी वर्ग के छात्रों और सभी कोटि के छात्राओं से नामांकन में किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है लेकिन डीबी कॉलेज जयनगर महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन के आदेश का अवहेलना कर जबरदस्ती उक्त कोटि के छात्र छात्राओं से 1150 रुपया प्रति छात्र के हिसाब से अवैध तरीके से जबरदस्ती नामांकन शुल्क लिया जा रहा है।
महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन एवं तालाबंदी में मुख्य रूप से राहुल पासवान मुकेश कुमार यादव संजीव यादव किसन बारी, मणि शंकर यादव बैजू यादव विजय कुमार यादव , मिंटू कुमार यादव हरिशंकर यादव मुन्ना कुमार चौधरी पप्पू कुमार रंजन कुमार यादव सुजीत कुमार सिंह रंजीत यादव बबलू यादव सहित सैकड़ो छात्र छात्राएं उपस्थित थे। आंदोलन के बाद स्थानीय थाना की उपस्थिति में छात्र संघर्ष समिति के शिष्टमंडल और महाविद्यालय प्रशासन से वार्ता किया गया। छात्र संघर्ष समिति के शिष्टमंडल और डीबी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ नंद कुमार के बीच वार्ता के उपरांत निर्णय हुआ कि अब डी बी कॉलेज जयनगर में एससी एसटी वर्ग के छात्रों और सभी कोटि के गर्ल्स स्टूडेंट को नामांकन में कोई शुल्क नहीं लगेगा। साथ ही यह भी निर्णय हुआ कि स्नातक प्रथम खंड , सत्र 2024- 28 के नामांकन में एससी एसटी वर्ग के छात्रों और सभी कोटि के छात्राओं को पूर्व में जो भी नामांकन शुल्क महाविद्यालय के काउंटर पर लिया गया है ,वह शुल्क वापस कर दिया जाएगा। इसके लिए संबंधित छात्र-छात्राएं कालेज में आवेदन जमा करेंगे और उक्त छात्रों को महाविद्यालय के द्वारा शुल्क वापस किया जाएगा। जिसका लिखित सूचना महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा निकाल दिया गया है।
एससी- एसटी छात्रों एवं सभी कोटि की छात्राओं का कॉलेज में निःशुल्क नामांकन होगा। जिन छात्रों से नामांकन शुल्क लिया गया है उनसे महाविद्यालय प्रशासन ने आवेदन विभाग में जमा करने का निर्देश दिया है। जांच करने के बाद सही पाए जाने पर नामांकन शुल्क वापस कर दिया जाएगा।
-डॉ. नंद कुमार, प्रिंसिपल, डीबी कॉलेज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।