Earth Day Celebration at JD National B Ed College Collage Making Competition Held जेडी नेशनल बीएड कॉलेज में कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsEarth Day Celebration at JD National B Ed College Collage Making Competition Held

जेडी नेशनल बीएड कॉलेज में कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

अनगड़ा के जेडी नेशनल बीएड कॉलेज में पृथ्वी दिवस पर कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों को पृथ्वी के प्रदूषण और क्षरण के प्रति जागरूक करना था। मुख्य अतिथि स्मृति कटियार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 22 April 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
जेडी नेशनल बीएड कॉलेज में कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

अनगड़ा, प्रतिनिधि। जेडी नेशनल बीएड कॉलेज अनगड़ा में मंगलवार को पृथ्वी दिवस पर कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसका उद्देश्य छात्रों को पृथ्वी के क्षरण और उस पर हो रहे प्रदूषण के प्रति जागरूक करना था। मुख्य अतिथि कॉलेज की ट्रस्टी मेंबर और संचालिका स्मृति कटियार ने प्रशिक्षुओं को जल, जंगल, हवा और मृदा को संरक्षित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने व्याख्याताओं के साथ छात्रों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के कोलाज चित्रों का निरीक्षण किया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने हाउस वाइज भाग लिया, इसमें प्रथम वर्ष के लिए गांधी हाउस को प्रथम, शास्त्री हाउस द्वितीय और नेहरू हाउस को तृतीय स्थान मिला। जबकि द्वितीय वर्ष के लिए नेहरू हाउस प्रथम, गांधी हाउस द्वितीय और शास्त्री हाउस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। संचालन व्याख्याता चुमकी राय ने किया। मौके पर कॉलेज के व्याख्याता डॉ ठाकुर अरुणिमा सिंह, हीरालाल यादव, सुनीता कुमारी, प्रीति प्रिया, विनीता कोनगाड़ी, राजकुमार महतो, राशिकन कुंडलना, इंद्रपाल और अमरजीत कुमार और प्रशिक्षु मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।