जेडी नेशनल बीएड कॉलेज में कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित
अनगड़ा के जेडी नेशनल बीएड कॉलेज में पृथ्वी दिवस पर कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों को पृथ्वी के प्रदूषण और क्षरण के प्रति जागरूक करना था। मुख्य अतिथि स्मृति कटियार ने...

अनगड़ा, प्रतिनिधि। जेडी नेशनल बीएड कॉलेज अनगड़ा में मंगलवार को पृथ्वी दिवस पर कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसका उद्देश्य छात्रों को पृथ्वी के क्षरण और उस पर हो रहे प्रदूषण के प्रति जागरूक करना था। मुख्य अतिथि कॉलेज की ट्रस्टी मेंबर और संचालिका स्मृति कटियार ने प्रशिक्षुओं को जल, जंगल, हवा और मृदा को संरक्षित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने व्याख्याताओं के साथ छात्रों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के कोलाज चित्रों का निरीक्षण किया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने हाउस वाइज भाग लिया, इसमें प्रथम वर्ष के लिए गांधी हाउस को प्रथम, शास्त्री हाउस द्वितीय और नेहरू हाउस को तृतीय स्थान मिला। जबकि द्वितीय वर्ष के लिए नेहरू हाउस प्रथम, गांधी हाउस द्वितीय और शास्त्री हाउस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। संचालन व्याख्याता चुमकी राय ने किया। मौके पर कॉलेज के व्याख्याता डॉ ठाकुर अरुणिमा सिंह, हीरालाल यादव, सुनीता कुमारी, प्रीति प्रिया, विनीता कोनगाड़ी, राजकुमार महतो, राशिकन कुंडलना, इंद्रपाल और अमरजीत कुमार और प्रशिक्षु मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।