‘बाबा साहेब के नाम पर अपनी खिसकी जमीन तलाश रहे वामपंथी
फोटो नं. 16, बखरी के रामपुर में प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते एनडीए के नेता। को अम्बेडकर चौक पर झंडा लगाने के सवाल पर हुए विवाद पर एनडीए नेताओं ने कहा कि बाबा साहब और उनका दिया हुआ संविधान...

बखरी, निज संवाददाता। अम्बेडकर विचार मंच के बैनर तले एनडीए से जुड़े पार्टी नेताओं ने प्रेसवार्ता के माध्यम से कम्युनिस्ट पार्टी और महागठबंधन पर जमकर भड़ास निकाली। 14 अप्रैल को अम्बेडकर चौक पर झंडा लगाने के सवाल पर हुए विवाद पर एनडीए नेताओं ने कहा कि बाबा साहब और उनका दिया हुआ संविधान सम्पूर्ण देशवासियों के लिए आस्था का विषय वस्तु है। पूर्व विधायक व लोजपा आर के प्रदेश उपाध्यक्ष रामविनोद पासवान ने कहा कि महागठबंधन के लोगों को यह बताना चाहिए कि उन्होंने बाबा साहब के लिए कौन सा काम किया! अपनी ही सरकार में तत्कालीन कांग्रेस के प्रधानमंत्रियों ने दो-दो बार भारतरत्न ले लिया लेकिन डा. अम्बेडकर को भारतरत्न के लिए 50 साल इंतज़ार करना पड़ा। पूर्व विधायक रामानन्द राम ने कहा कि जनता का ध्यान विकास के मुद्दे से भटकाने के लिए कम्युनिस्ट पार्टी बाबा साहब को विवाद में लाने का कुप्रयास कर रही है। कम्युनिस्ट विधायक को अपने पांच साल में किये गये कार्यों का हिसाब जनता को देना पड़ेगा। कहा,अम्बेडकर के विचारों को आत्मसात करने का काम आज कोई पार्टी कर रही है तो वह भाजपा और एनडीए गठबंधन है। भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश संयोजक सुनील राम ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने डा. भीमराव अंबेडकर की स्मृतियों को सहेजने तथा उनसे लोंगो को प्रेरणा लेने के लिए बाबा साहब से जुड़े स्थलों को पंच तीर्थ में शामिल कर, उसे विकसित बनाने का काम किया। रामशंकर पासवान ने कहा कि भाकपा विधायक अम्बेडकर के नाम पर समाज को बांटने की राजनीति कर रहे हैं। बाबा साहब हम सभी के लिए पूज्य हैं। वहीं, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद राम के अनुसार सम्पूर्ण विश्व से समाप्त हो चुकी कम्युनिज्म बिहार और बखरी को नफरत की आंधी में जलाकर इसे बंगाल बनाना चाहती है। भाजपा के जिला प्रवक्ता सिधेश आर्य ने कहा कि बखरी के अम्बेडकर चौक की स्थापना विद्यार्थी परिषद् ने 1990 में की है। कम्युनिस्ट विधायक और उनकी पार्टी सहित महागठबंधन के लोंगों को यह बताना चाहिए कि बाबा साहब के नाम पर उन्होंने कितने चौक बनाये हैं। भाजपा नेत्री मीनू कुमारी राम के अनुसार महात्मा फुले और डा. अम्बेडकर के नाम का सहारा लेकर सीपीआई अपनी खिसक चुकी जमीन तलाश करने का कुप्रयास कर रही है। मौके पर उमेश पासवान, पिंटू पासवान, कपिलदेव राम, राहुल राम, अभिषेक पासवान सहित प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष बी के राय, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष अमरनाथ पाठक, भाजयुमो के गौतम सिंह राठौड़, लोजपा आर के प्रखंड अध्यक्ष पंकज पासवान, कृष्ण मोहन चौधरी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।