Historic Expansion of Barouni Refinery Project Reviewed by Union Minister Giriraj Singh बरौनी रिफाइनरी में पॉलीप्रोपलीन यूनिट की स्थापना बिहार के औद्योगिक इतिहास के लिए मील का पत्थर: गिरिराज सिंह, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsHistoric Expansion of Barouni Refinery Project Reviewed by Union Minister Giriraj Singh

बरौनी रिफाइनरी में पॉलीप्रोपलीन यूनिट की स्थापना बिहार के औद्योगिक इतिहास के लिए मील का पत्थर: गिरिराज सिंह

बरौनी रिफाइनरी की विस्तारीकरण परियोजना की कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 22 April 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
बरौनी रिफाइनरी में पॉलीप्रोपलीन यूनिट की स्थापना बिहार के औद्योगिक इतिहास के लिए मील का पत्थर: गिरिराज सिंह

बीहट, निज संवाददाता। बरौनी रिफाइनरी की विस्तारीकरण परियोजना की कार्य प्रगति को लेकर मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शामिल हुए। केन्द्रीय मंत्री श्रीसिंह ने बीआर -09 परियोजना के तहत बरौनी रिफाइनरी की शोधन क्षमता को 6 एमएमटीपीए से बढ़ाकर 9 एमएमटीपीए करने को एतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि बरौनी रिफाइनरी में पॉलीप्रोपलीन यूनिट की स्थापना न केबल बेगूसराय बल्कि बिहार के औद्योगिक इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। केन्द्रीय मंत्री ने परियोजना के कार्य को ससमय पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि बरौनी रिफाइनरी के विस्तारीकरण परियोजना के जरिये लगभग 66 मिलियन मानव घंटों का प्रत्यक्ष रोजगार का सृजन हुआ है। राज्य की पहली पॉलीप्रोपलीन विनिर्माण इकाई से स्थानीय उद्योगों, रोजगार, लघु एवं मध्यम उद्योगों के जरिये राज्य से लेकर देश के आर्थिक पारिस्थितिकी तंत्र को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि बरौनी रिफाइनरी न केवल राष्ट्र की उर्जा सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है बल्कि बिहार की औद्योगिक संरचना को बदलने की दिशा में अग्रसर है। बरौनी रिफाइनरी के विस्तारीकरण की परियोजना आने वाले दिनों में इस क्षेत्र को आत्मनिर्भरता और समृद्धि के पथ पर अग्रसर करेगी। केन्द्रीय मंत्री ने परियोजना की विस्तृत समीक्षा के साथ साथ विभिन्न परियोजना स्थल का निरीक्षण भी किया। केन्द्रीय मंत्री ने बरौनी रिफाइनरी के द्वारा जिले तथा आसपास के क्षेत्रों में सीएसआर गतिविधियां संचालित करने की भी सराहना की। कार्यकारी निदेशक व बरौनी रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने कहा कि बरौनी रिफाइनरी अपनी प्रतिबद्धताओं पर खरा उतरते हुए गुणवत्ता, सुरक्षा और नवाचार के साथ राष्ट्र निर्माण में अपनी अग्रणी भूमिका निभाती रहेगी। मौके पर परियोजना एवं कोर ग्रुप के कार्यकारी निदेशक संजय रायजादा के साथ साथ वरिष्ठ अधिकारी व परियोजना की टीम के सदस्य के अलावा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की आईओसी यूनिट के कमाडेंट अनिल ढ़ौडियाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। संचार प्रबंधक मीनाक्षी ठाकुर ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ने समय से परियोजना की सफल कमीशनिंग कर बीआर-09 संखलन प्रारम्भ करने के लिए परियोजना टीम को प्रोत्साहित भी किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।