Teacher Organizations Demand Change in School Timing Due to Heatwave in Balrampur बढ़ते तापमान व लू के चलते स्कूलों के समय परिवर्तन की मांग, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsTeacher Organizations Demand Change in School Timing Due to Heatwave in Balrampur

बढ़ते तापमान व लू के चलते स्कूलों के समय परिवर्तन की मांग

Balrampur News - सौंपा ज्ञापन बलरामपुर, संवाददाता। जिले में भीषण गर्मी व हीटवेव को देखते हुए

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरTue, 22 April 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
बढ़ते तापमान व लू के चलते स्कूलों के समय परिवर्तन की मांग

सौंपा ज्ञापन बलरामपुर, संवाददाता।

जिले में भीषण गर्मी व हीटवेव को देखते हुए शिक्षक संगठनों ने बेसिक शिक्षाधिकारी से मुलाकात कर स्कूल के समय में परिवर्तन करने की मांग की है। शिक्षक संगठनों ने ज्ञापन देकर छात्रों व अभिभावकों सहित शिक्षकों के हित में विद्यालय के समय में परिवर्तन की पहल को जरूरी बताया है।

विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई के अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ल एवं मंत्री तुलाराम गिरी की अगुवाई में बेसिक शिक्षाधिकारी को ज्ञापन देकर स्कूल में समय परिवर्तन की मांग की गई है। अध्यक्ष ने बीएसए से अनुरोध किया है कि भीषण गर्मी व बढ़ते तापमान के चलते स्थिति काफी विपरीत हो गई है। बच्चों के सुरक्षा की दृष्टि से विद्यालय समय परिवर्तन किया जाना जरूरी है। इसको लेकर शिक्षक संघ ने बीएसए को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान निर्मल द्विवेदी, डॉ उत्तमचंद गुप्ता, विनोद चौहान, शिवाकांत त्रिपाठी, शंकर शुक्ल, अंशुमन शुक्ल, नितिन कुमार व आसिफ आदि लोगशामिल रहे। इसी क्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष ज्ञान सागर पाठक व संयुक्त मंत्री शिव कुमार सोनी की अगुवाई में शिक्षक प्रतिनिधि मंडल बेसिक शिक्षाधिकारी से मिलकर परिषदीय विद्यालयों के समय परिवर्तन की मांग की। बीएसए से अनुरोध किया है कि बढ़ती गर्मी एवं तापमान के साथ-साथ हीटवेव की स्थिति में बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से विद्यालयों का समय परिवर्तन किया जाना जरूरी है। इस दौरान आलोक मणि पांडेय, वेद प्रकाश पांडेय, वैभव शुक्ल आदि संघ पदाधिकारी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।