NIA questioned Tahawwur Rana for second consecutive day Mumbai attacks probe तहव्वुर राणा से लगातार दूसरे दिन पूछताछ, मुंबई हमलों के साजिशकर्ता ने उगले कौन से राज, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़NIA questioned Tahawwur Rana for second consecutive day Mumbai attacks probe

तहव्वुर राणा से लगातार दूसरे दिन पूछताछ, मुंबई हमलों के साजिशकर्ता ने उगले कौन से राज

  • सूत्रों ने बताया कि तहव्वुर राणा को सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित एनआईए के मुख्यालय के अंदर उच्च सुरक्षा वाले सेल में रखा गया है, जहां चौबीसों घंटे सुरक्षाकर्मी उसकी सुरक्षा में तैनात हैं।

Niteesh Kumar भाषाSat, 12 April 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on
तहव्वुर राणा से लगातार दूसरे दिन पूछताछ, मुंबई हमलों के साजिशकर्ता ने उगले कौन से राज

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 2008 के आतंकवादी हमलों के पीछे बड़ी साजिश की जांच के तहत लगातार दूसरे दिन साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा से पूछताछ की। सूत्रों ने बताया कि एनआईए अधिकारियों की एक टीम राणा से पूछताछ कर रही है, ताकि 16 साल पहले देश को झकझोर देने वाले हमलों के पीछे उसकी वास्तविक भूमिका का पता लगाया जा सके। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी की ओर से जुटाए गए विभिन्न सबूतों के आधार पर राणा से पूछताछ की जा रही है। इसमें उसके और सह-साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली उर्फ ​​दाऊद गिलानी के बीच बड़ी संख्या में फोन कॉल शामिल हैं। अमेरिकी नागरिक हेडली वर्तमान में अमेरिका की जेल में बंद है। सूत्रों ने बताया कि राणा से उन लोगों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी जिनसे उसने मुलाकात की थी। विशेष रूप से दुबई में एक प्रमुख संपर्क के बारे में, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह मुंबई आतंकवादी हमलों की साजिश के बारे में जानता था।

ये भी पढ़ें:पाक सेना छोड़ने के बाद भी वर्दी पहनता रहा तहव्वुर राणा, ISI संग बैठकें; खुले राज
ये भी पढ़ें:जिसने हेडली का किया स्वागत, वही राणा का बनेगा काल; NIA के पास है 'रहस्यमयी गवाह'

अमेरिका से लाए जाने के बाद राणा को दिल्ली की एक अदालत ने NIA की 18 दिनों की हिरासत में भेज दिया। इसके बाद उसे शुक्रवार सुबह एनआईए मुख्यालय लाया गया। सूत्रों ने बताया कि राणा को सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित एनआईए के मुख्यालय के अंदर उच्च सुरक्षा वाले सेल में रखा गया है, जहां चौबीसों घंटे सुरक्षाकर्मी उसकी सुरक्षा में तैनात हैं। पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक राणा से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के अधिकारियों के साथ उसके संदिग्ध संबंधों और आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा के साथ उसके संबंधों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी, जिसने हमलों की साजिश रची थी।

18 दिनों तक NIA की हिरासत में राणा

सूत्रों ने बताया कि जांच अधिकारियों को उम्मीद है कि 26 नवंबर 2008 को देश की वित्तीय राजधानी में हुए हमले से पहले उत्तरी और दक्षिणी भारत के कुछ हिस्सों में उसकी यात्राओं के बारे में कुछ अहम सुराग मिलेंगे। शुक्रवार की सुबह अदालत के फैसले के तुरंत बाद NIA की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘राणा 18 दिनों तक एनआईए की हिरासत में रहेगा। इस दौरान एजेंसी उससे 2008 के घातक हमलों के पीछे की पूरी साजिश का पता लगाने के लिए विस्तार से पूछताछ करेगी। इस हमले में कुल 166 लोग मारे गए थे और 238 से अधिक घायल हुए थे।’ आतंकवाद रोधी एजेंसी ने अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद राणा के गुरुवार शाम इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद, पटियाला हाउस स्थित एनआईए की विशेष अदालत में उसे पेश किया था।

कई भारतीय शहरों को निशाना बनाने की साजिश

एनआईए ने अदालत में दावा किया कि उसे संदेह है कि राणा ने कई भारतीय शहरों को निशाना बनाने के लिए 26/11 मुंबई हमलों जैसी आतंकी साजिश रची थी। अपने आदेश में अदालत ने NIA को हर 24 घंटे में राणा की मेडिकल जांच कराने और हर दूसरे दिन उसे अपने वकील से मिलने की अनुमति देने का भी निर्देश दिया। तहव्वुर राणा पर षड्यंत्र, हत्या, आतंकवादी कृत्य करने और जालसाजी सहित कई अपराधों के आरोप लगाए गए हैं। वर्ष 2009 में मामला दर्ज करने के बाद एनआईए की जांच में हमलों को अंजाम देने में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह हरकत-उल जिहादी इस्लामी के आतंकियों की भी भूमिका पाई गई थी।