Brutal Attack on Father for Reporting Assault on Son in Kuwarpur Banwari Village उलाहना देने पर दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsBrutal Attack on Father for Reporting Assault on Son in Kuwarpur Banwari Village

उलाहना देने पर दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट

Kannauj News - छिबरामऊ के कुंवरपुर बनवारी गांव में एक पिता को बेटे पर हुए हमले की शिकायत करना भारी पड़ गया। दबंगों ने उसके घर में घुसकर उसकी पिटाई की। पिता ने तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 13 April 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
उलाहना देने पर दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट

छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के कुंवरपुर बनवारी गांव में बेटे के साथ हुई मारपीट की शिकायत करना पीडि़त पिता को भारी पड़ गया। दबंगों ने घर में घुसकर जमकर मारपीट की। पीडि़त ने तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कुंवरपुर बनवारी गांव निवासी दिलफिसाद पुत्र इदरीश ने बताया कि 28 दिसंबर को शाम करीब पांच बजे उसके बेटे को गांव के शाहिद पुत्र मो.रफीक के पुत्र तालिम ने मारपीट कर घायल कर दिया था, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। जब वह इस मामले की शिकायत लेकर शाहिद के घर गया, तो वहां उन लोगों ने गालीगलौज कर उसे भगा दिया। जब उसने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही। तब शाहिद अपने भाई समद के साथ गालीगलौज करता हुआ, उसके घर में घुस आए और जमकर मारपीट की। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जाते समय वह लोग जान से मारने की धमकी दे गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।