Enrollment Awareness Rally in Ararej Ensuring 100 Registration in Government Schools नामांकन को लेकर पोषक क्षेत्र के अभिभावकों को किया जागरूक, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsEnrollment Awareness Rally in Ararej Ensuring 100 Registration in Government Schools

नामांकन को लेकर पोषक क्षेत्र के अभिभावकों को किया जागरूक

अरेराज में नामांकन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। बच्चों ने 'शिक्षा पाना सबका अधिकार' का नारा देते हुए अभिभावकों को सरकारी स्कूलों में नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया। रैली का उद्देश्य नामांकन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 13 April 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
नामांकन को लेकर पोषक क्षेत्र  के अभिभावकों  को किया जागरूक

अरेराज, निसं। सब पढ़े सब बढ़े एवम मेरा वद्यिालय मेरा अधिकार के आकर्षक स्लोगन के साथ बच्चो ने पोषक क्षेत्र के सड़को परनिकाली प्रवेशकोत्सव रैली।सरकारी वद्यिालयो में शत प्रतिशत नामांकन सुनश्चिति करनेके उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान को लेकर आयोजित नामांकन पखवाड़ा के तहत शनिवार को अरेराज के कई वद्यिालयो की ओर से गावो में नामांकन जागरूकता रैली निकाली गयी। नामांकन पखवाड़ा को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा जारी नर्दिेश केआलोक में प्रवेशोकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।इस अभियान के अंतर्गत नव सृजित प्राथमिक वद्यिालय दामोदरपुर पोखरा टोला अरेराज के प्रधान शक्षिक संजय कुमार साह के नर्दिेशन मेशनिवार को बच्चो ने नामांकन रैली निकालकर अभिभावकों को जागरूक किया। शक्षिा पाना सबका अधिकार के प्रति अपने माता पिता को जागरूक करते हुए बच्चो ने स्वयं संकल्प लिया किहम बच्चे खेत मे बकरी नही चरायेगे और अनिवार्य रूप से स्कूल जायेगे

नर्धिारित थीम के अनुसार प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को लेकर वद्यिालयो में सायकिल रैली जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया।

प्रवेशोत्सव के बैनर के साथ नामांकन अभियान को सफल बनाने के लिए रैली निकाली गई। इस रैली के माध्यम से अभिभावकों से हर हालत में अपनेबच्चो का सरकारी वद्यिालयों में नामांकन कराने की अपील की गई। यूएचएस पीपरा के एचएम नितेश्वर मश्रि, महराजगंज के वीरेंद्र मश्रि ,रढिया के त्रिलोकी कुमार तिवारी,झखडा के वीणा देवी, यूएमएस भेलानारी के मदनमोहन नाथ तिवारी के नेतृत्व में नामांकन रैली निकाली गई।15 अप्रैल तक मनाये जानेवाले नामांकन पखवाड़ा को लेकर राजकीय उत्क्रमित मध्य वद्यिालय बीएमसी रढ़िया उर्दू में बच्चों का नामांकन सुनश्चिति करने के लिए पोशक क्षेत्र में प्रभात फेरी] साइकिल रैली तथा वद्यिालय में रंगोली का कार्यक्रम का आयोजन प्रधान शक्षिक संजय प्रसाद के नेतृत्व में किया गया । प्रभात फेरी के दौरान 6 वर्ष पूरे कर चुके बच्चों के अभिभावकों को नामांकन हेतु जागरूक किया गया। प्रभात फेरी के दौरान शक्षिक पंकज कुमार संयोग कुमार वाजदा प्रवीण रुकैया खातून तथा शक्षिा सेवा अरशद अली सहित अन्य वद्यिालयो के शक्षिक शक्षिकिाओं की पहल देखी गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।