Disaster Management Committee Formed in Areraj Schools on Safe Saturday Initiative सुरक्षित शनिवार को आपदा से बचाव को लेकर छात्रों को किया जागरूक, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsDisaster Management Committee Formed in Areraj Schools on Safe Saturday Initiative

सुरक्षित शनिवार को आपदा से बचाव को लेकर छात्रों को किया जागरूक

मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार के अंतर्गत अरेराज के सभी विद्यालयों में आपदा प्रबंध समिति का गठन किया गया। छात्रों की सहमति से अध्यक्ष पल्लवी तिवारी और सचिव दीपक कुमार का मनोनयन किया गया। सभी सदस्यों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 13 April 2025 01:10 AM
share Share
Follow Us on
 सुरक्षित शनिवार को आपदा से बचाव को लेकर छात्रों को किया जागरूक

अरेराज, निसं। मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार के अंतर्गत अप्रैल माह के दुसरे सप्ताह के शनिवार को अरेराज के सभी वद्यिालयों में मनाया गया। वद्यिालयों में आपदा प्रबंधसमिति का गठन किया गया । यूएचएस रढिया के फोकल शक्षिक अनीसुल हक द्वारा छात्रों की सहमति के बीच आपदा प्रबंध समिति का गठन किया गया। प्रबंध समिति के गठन के पश्चात छात्रो को सम्मानित भी किया गया और पहचानपत्र भी नर्गित किया गया। छात्र छात्राओं की सहमति से अध्यक्ष पद पल्लवी तिवारी व सचिव के रूप में दीपक कुमार को मनोनीत किया गया। आकांक्षी तिवारी को उपाध्यक्ष, अजीत कुमार को उप सचिव सहित ग्यारह सदस्यों को मनोनीत किया गया जिनमें आदत्यि कुमार, सपना कुमारी, अंजली कुमारी, चन्दन कुमार पटेल व उज्वल कुमार तिवारी का नाम शामिल है। सभी सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई है। बच्चों को जागरूक करते हुए कहा गया कि वद्यिालय परिवार या बाहर में आपदा हो तो सभी अपनी भागीदारी सुनश्चिति करे ताकि जान माल की सुरक्षा हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।