Placement Drive at Motihari Polytechnic College by Steel Strips Wheel Limited पॉलिटेक्निक कॉलेज मोतिहारी में प्लेसमेंट का आयोजन, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsPlacement Drive at Motihari Polytechnic College by Steel Strips Wheel Limited

पॉलिटेक्निक कॉलेज मोतिहारी में प्लेसमेंट का आयोजन

मोतिहारी के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्टील स्ट्रप्स व्हील लिमिटेड द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें 54 छात्र-छात्राओं का चयन 2.4 लाख सालाना पैकेज पर हुआ। चुने गए छात्रों को मेहसाना,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 13 April 2025 01:09 AM
share Share
Follow Us on
पॉलिटेक्निक कॉलेज मोतिहारी में प्लेसमेंट का आयोजन

मोतिहारी,नप्रि। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मोतिहारी में स्टील स्ट्रप्सि व्हील लिमिटेड की ओर से प्लेसमेंट का आयोजन राईट मार्क ग्रुप के द्वारा किया गया। जिसमें राजकीय पॉलिटेक्निक मोतिहारी, राजकीय पॉलिटेक्निक पश्चिमी चम्पारण, राजकीय पॉलिटेक्निक मुजफ्फरपुर, राजकीय पॉलिटेक्निक सीतामढ़ी तथा ब्रज किशोर नारायण सिंह, राजकीय पॉलिटेक्निक गोपालगंज के छठे सेमेस्टर के यांत्रिकी अभियंत्रण, विधुत अभियंत्रण एवं इलेक्ट्रॉनिक अभियंत्रण के छात्र- छात्राओं ने हस्सिा लिया। जिसमें कुल 54 छात्र- छात्राओं का चयन 2.4 लाख सालाना पैकेज पर किया गया। जिसमें वद्यिुत अभियंत्रण के कुल 22 छात्र- छात्रा, यांत्रिकी अभियंत्रण के कुल 18 छात्र-छात्रा व इलेक्ट्रॉनक्सि अभियंत्रण के कुल 14 छात्र - छात्रा शामिल हैं | कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य, डॉ फजले सरवर, स्टील स्ट्रप्सि व्हील लिमिटेड के एचआर हरिओम सिंह व अमन शर्मा, राईट मार्क ग्रुप के एचआर राहुल प्रधान तथा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट पदाधिकारी डॉ. स्मृति रतन, प्रो. राणा रंधीर प्रताप, प्रो. जयंत राज, डॉ. सलाउद्दीन अंसारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कंपनी के एचआर हरिओम सिंह व अमन शर्मा ने छात्र -छात्राओं को कंपनी के बारे में वस्तिारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही चयनित होने के पश्चात उनके द्वारा किये जाने वाले काम तथा कंपनी द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गयी। स्टील स्ट्रप्सि व्हील लिमिटेड सभी श्रेणी के वाहनों के लिए व्हील का डिजाईन, उत्पादन तथा मार्केटिंग का कार्य करती है। सभी चयनित छात्र-छात्राओं को छठे सेमेस्टर की परीक्षा के बाद मेहसाना, गुजरात के प्लांट में पदस्थापित किया जाएगा। सभी चयनित छात्र-छात्राओं को संस्थान के प्राचार्य, शक्षिकों व अन्य कर्मियों ने बधाई व शुभकामनायें दी। संस्थान में हर साल प्लेसमेंट का दर बढ़ रहा है और छात्र-छात्राओं को पढाई के साथ-साथ अच्छे नौकरी के अवसर भी उपलब्ध करायी जा रही है। उक्त जानकारी संस्थान के मीडिया प्रभारी प्रो पंकज कुमार दास ने दी। उक्त मौके पर डॉ. सत्यदेव कुमार राम, प्रो. राकेश कुमार, प्रो. हुस्साम सादिक, प्रो. सत्यप्रकाश, प्रो. नवीन कुमार,अशोक कुमार गौरव, आरिफ अनवर, ओबैदुर रहमान खान, सोनिका निरंजन, अभिरंजन कुमार ,अन्य शक्षिक तथा शक्षिकेत्तर कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।