मैजिकपिन ऐप से कैशबैक का लालच देकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह के दो साइबर अपराधी गिरफ्तार
जामताड़ा। प्रतिनिधि साइबर अपराधियों के विरुद्ध चल रहे हैं मुहिम में शनिवार को जामताड़ा साइबर थाना को बड़ी सफलता हाथ लगी है। साइबर थाना की टीम ने

मैजिकपिन ऐप से कैशबैक का लालच देकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह के दो साइबर अपराधी गिरफ्तार जामताड़ा। प्रतिनिधि
साइबर अपराधियों के विरुद्ध चल रहे हैं मुहिम में शनिवार को जामताड़ा साइबर थाना को बड़ी सफलता हाथ लगी है। साइबर थाना की टीम ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोकनियां (संथालटोला) के दक्षिण तालाब के पास छापेमारी कर मैजिकपिन ऐप के माध्यम से 2000 रुपए का कैशबैक का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह के दो साइबर अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड बरामद किया गया है। मामले का खुलासा डीएसपी चंद्रशेखर ने शनिवार को साइबर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया।
डीएसपी ने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में इंस्पेक्टर जयंत तिर्की, एसआई हीरालाल महतो एवं अन्य पुलिसकर्मीयों को शामिल करते हुए टीम गठित कर छापेमारी की गई। जिसमें साइबर अपराध करते हुए साइबर अपराधकर्मी अकबर अंसारी और शराफत अंसारी को मोबाइल एवं फर्जी सिम कार्ड के साथ पकड़ा गया। इस संबंध में इनके विरुद्ध जामताड़ा साइबर अपराध थाना में कांड संख्या 28/25 दर्ज किया गया है। इनके पास से 4 मोबाईल, 7 सिमकार्ड बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को मेडिकल कराकर कोर्ट में पेश किया गया जहां से सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जामताड़ा जेल भेज दिया गया है।
डीएसपी ने बताया किइनका कार्यक्षेत्र मुलत: पश्चिम बंगाल, बिहार एवं उत्तरप्रदेश है। इनका अपराध शैली मैजिकपिनऐप से फोन में 2000 रुपए का कैश बैक का मैसेज भेजते है तथा ग्राहक को एक्सेप्ट करने के लिए बोलते है। जैसे हीं ग्राहक एक्सेप्ट करता है तो इन लोगों के मैजिकपिन ऐप में पैसा आ जाता है। उक्त पैसा से ये लोग गिफ्ट कार्ड खरीदते है फिर कमीशन पर गिफ्ट कार्ड बेच देते है। फिलहाल पुलिस इन अपराधियों से बरामद मोबाइल एवं सिम कार्ड को खंगालने में जुट गई है।
फोटो जामताड़ा 04: गिरफ्तार साइबर अपराधियों के साथ प्रेस वार्ता करते डीएसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।