कलश यात्रा के साथ श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ शुरू
फोटो केतार एक: शनिवार को आयोजित कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु मुकुंदपुर गांव के नारायण वन स्थित प्रसिद्ध सूर्य मंदिर परिसर में गुप्तकाशी उत्तर प्रदेश

केतार, प्रतिनिधि। मुकुंदपुर गांव के नारायण वन स्थित प्रसिद्ध सूर्य मंदिर परिसर में गुप्तकाशी उत्तर प्रदेश से पधारे विद्वान आचार्य सौरभ भारद्वाज जी महाराज के तत्वावधान में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सूर्य सहस्त्रार्चन यज्ञ व संगीतमय श्री रामकथा ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ शनिवार को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया है। कलश यात्रा में शामिल हजारों श्रद्धालुओं ने चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी में कलश उठाकर लगभग तीन किलोमीटर की दूरी तय कर पंडा नदी में पहुंचे जहां वाराणसी से पधारे विद्वान पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चारण कर अभिमंत्रित जल को कलश में भरकर सूर्य मंदिर परिसर स्थित यज्ञशाला में स्थापित किया गया। यज्ञशाला में कलश स्थापना के साथ ही यज्ञ प्रारंभ हो गया है। सूर्य मंदिर परिसर में चल रहे सूर्य सहस्त्रार्चन यज्ञ में हो रहे मंत्रोच्चार व चल रहे शांति पाठ से पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है। मंदिर परिसर में शांति पाठ के बाद शाम सात बजे से आचार्य सौरभ भारद्वाज जी महाराज के मुखारबिंद से संगीतमय श्री रामकथा का भव्य आयोजन होगा। उसमें श्रद्धालु श्री रामकथा का रसपान कर अपने जीवन को धन्य करेंगे। मंदिर विकास समिति के द्वारा तीन दिनों तक चलने वाले सूर्य सहस्त्रार्चन यज्ञ व संगीतमय श्री रामकथा ज्ञान महायज्ञ के सफल संचालन के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को पीने का स्वच्छ पानी गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था एवं पूरे मंदिर परिसर में पंडाल लगाए गए हैं। साथ ही लाइटिंग की बेहतर व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो। मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, सचिव रविकांत चंद्रवंशी, धर्मेंद्र सिंह सहित गांव के सैकड़ों युवकों की टीम कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए पूरी तन्मयता से लगी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।