लुट कांड के फरार 10 हजार के इनामी बदमाश के घर पर चिपकाया गया इश्तेहार
तुरकौलिया के बड़ा बौधा गांव में लुट कांड में शामिल अशरफ आलम के खिलाफ पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया। उसने 13 मार्च को बाइक सवार से बैग लूट लिया था, जिसमें लैपटॉप और पैसे थे। एसपी ने उसकी गिरफ्तारी के लिए...

तुरकौलिया,निसं। सुगौली थाना के बड़ा बौधा गांव के लुट कांड 10 हजार के इनामी बदमाश अख्तर अली के पुत्र अशरफ आलम के घर पर पुलिस ने शुक्रवार को इश्तेहार चिपकाया। तुरकौलिया थाना के दारोगा सुबोध कुमार ने डुगडुगी बजवाकर उसके घर पर इश्तेहार चिपकाने का कार्य किया। मालूम हो कि 13 मार्च 2023 की देर शाम में बदमाश अशरफ आलम ने अपने दो अन्य साथियों के सहयोग से सेमरा भेला छपरा के समीप बाइक सवार बिरला कंपनी में कार्यरत ब्राउन कुमार झा को पस्टिल भिड़ाकर उनका बैग लूट लिया था। बैग में कंपनी का एक लैपटॉप, कागजात व करीब छह हजार रुपया था। मामले में उन्होंने थाना में एफआईआर दर्ज करायी थी। फरार बदमाश अशरफ के गिरफ्तारी के लिए उसपर एसपी स्वर्ण प्रभात ने 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि समय अवधि में सरेंडर नहीं करने पर उसके घर की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।