वैदिक रीति से भगवान कार्तिकेय की प्रतिमा प्रतिष्ठित की गई।
Chitrakoot News - चित्रकूट। संवाददाता परमहंस संत रणछोड़दास जी जानकीकुंड के बड़ी गुफा स्थित रघुबीर मन्दिर में

चित्रकूट। संवाददाता परमहंस संत रणछोड़दास जी जानकीकुंड के बड़ी गुफा स्थित रघुबीर मन्दिर में चैत्र त्रयोदशी को महाप्रयाण दिवस पर प्रात: काल गुरु पादुका पूजन वेद मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इसी तिथि को गुरुदेव भगवान ने अपना शरीर त्यागा था। सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के सचिव डॉ. बीके जैन सपत्नी ने मौके पर पहुंचकर पूजा अर्चना की। रामरत्नेश्वर महादेव मंदिर में वैदिक रीति से भगवान कार्तिकेय की प्रतिमा प्रतिष्ठित की गई। इस अवसर पर साधु संत, आचार्य,संस्कृत विद्यालय के सभी विद्यार्थी, विभिन्न प्रांतों से आए सभी गुरु भाई बहन एवं सदगुरु परिवार के सभी सदस्य इस मौके पर आरती तथा भण्डारे का भव्य आयोजन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।