हजारीबाग में होगा झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का अध्यक्ष पद का चुनाव
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के लिए अध्यक्ष पद का चुनाव रविवार को होगा। हजारीबाग में मतदान केंद्र स्थानीय जैन भवन में स्थापित किया गया है। सुबह 9 बजे से 4 बजे तक मतदान होगा, जिसमें लगभग 190 मतदाता...

हजारीबाग, वरीय संवाददाता। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के सत्र 2025-2027 के लिए अध्यक्ष पद का चुनाव रविवार को होगा। इस अवसर पर प्रदेश के सभी 26 जिलों एवं प्रखंड में एक साथ मतदान हो रहा है। जिसमें हजारीबाग भी एक प्रमुख मतदान केंद्र के रूप में तैयार है। हजारीबाग स्थित स्थानीय जैन भवन में मतदान केंद्र बनाया गया है। जहां सुबह 9 बजे से लेकर अपराह्न 4 बजे तक मतदान होगा। हजारीबाग में कुल लगभग 190 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जबकि प्रदेशभर में 5106 मतदाता पंजीकृत हैं। ये मतदाता राज्य के विभिन्न जिलों से संबंधित हैं और अपने-अपने जिलों में निर्धारित मतदान केंद्रों पर वोटिंग करेंगे। चुनाव को लेकर मारवाड़ी समाज में उत्साह का माहौल है और दोनों उम्मीदवारों के समर्थक भी पूरी तरह सक्रिय हैं। इस चुनाव के मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनय अग्रवाल सरावगी है। हजारीबाग चुनाव के पीठासीन पदाधिकारी नीरज अग्रवाल ने जानकारी दी कि चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए एक 8 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया गया है, जो संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करेगी। इस समिति में शामिल सदस्य हैं जयप्रकाश खंडेलवाल, सुबोध जैन सेठी रूपा खंडेलवाल, संगीता अग्रवाल नारनौली, संजय अग्रवाल, मनोज मुनका, सुधा जैन, प्रतीक रामरायका इन सभी सदस्यों को चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अलग-अलग जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं ताकि हर स्तर पर निगरानी और समन्वय बना रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।