कॉपियों के मूल्यांकन कार्य में सावधानी व उदारता बरतें: डीईओ
साहिबगंज में झारखंड अधिविद्य परिषद के निर्देश पर मैट्रिक और इंटर परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन शनिवार से शुरू हुआ। मूल्यांकन केन्द्र राजस्थान इंटर स्कूल और संध्या कॉलेज में बनाए गए हैं। डीईओ डॉ....

साहिबगंज। झारखंड अधिविद्य परिषद के निर्देश पर मैट्रिक व इंटर परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन शनिवार से शुरू किया गया। जिला में मैट्रिक कॉपियों के मूल्यांकन का एक केन्द्र राजस्थान इंटर स्कूल में व संध्या कॉलेज में इंटर कला की कॉपियों का मूल्यांकन केन्द्र बना है। मूल्यांकन कार्य का शुभारंभ राजस्थान इंटर स्कूल में मुख्य अतिथि प्रभारी आरडीडीई सह डीईओ डॉ. दुर्गानंद झा, शिक्षक संघ के नेता लाउस हांसदा, प्रभारी प्राचार्य ओमप्रकाश गुप्ता, शिक्षक मुरलीधर रजक, शिक्षिका ममता मुर्मू आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। इससे पहले स्कूल के प्रभारी प्राचार्य ओमप्रकाश गुप्ता व शिक्षिका ममता मुर्मू डीईओ का स्वागत शॉल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ देकर किया। उपस्थित मुख्य परीक्षक व परीक्षकों को संबोधित करते डीईओ ने कहा की कॉपियों का मूल्यांकन निष्पक्षता व अनुशासन से करना है। इसके लिए दिये गये गाइड लाइन का सभी कड़ाई से पालन करेंगे। मुख्य परीक्षक सभी कॉपियों पर दिये गये अंकों व अंकों के योग को ठीक से निरीक्षण करेंगे। वही परीक्षकों को कहा की वे अंक देने में कुछ उदारता बरतेंगे। तथ्यपूरक उत्तरों पर सही से अंक निर्धारित करें जिससे की बच्चों का रिजल्ट बन सके। छोटी मोटी त्रृटियों को नजरअंदाज भी करना है और अंक देने में सावधानी भी बरतनी है। कार्यक्रम का संचालन राजस्थान स्कूल के शिक्षक राजेश कुमार सिंह ने किया। मौके पर शिक्षिका रेणु गुप्ता, रामचन्द्र प्रसाद, प्रधान सहायक दिलीप पांडेय सहित कई थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।