Police Arrests 11 in Land Dispute Youth Leader Seeks Justice for Brother s Murder एक दर्जन लोगों का शांति भंग में चालान, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsPolice Arrests 11 in Land Dispute Youth Leader Seeks Justice for Brother s Murder

एक दर्जन लोगों का शांति भंग में चालान

Jaunpur News - संक्षेप की खबरें---खराब करने की कोशिश कर रहे 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया। आरोपियों को शांति भंग में मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भ

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 13 April 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
एक दर्जन लोगों का शांति भंग में चालान

खेतासराय। स्थानीय कस्बा समेत जमदहां गांव में जमीन के विवाद में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया। आरोपियों को शांति भंग में मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के अनुसार कस्बा के बभनौटी मोहल्ला से मंजू पांडेय, अंजनी पांडेय, पूनम पांडेय, निर्मला पांडेय पत्नी स्वर्गीय उमाकांत पांडय, करदी खुटहन निवासी अमन कुमार, इंद्रसेन जमदहां निवासी विजय लाल, सुनीता, आनंद कुमार, अनीता, दीपिका को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार

सुइथाकला। युवा भाजपा नेता अनुपम शर्मा ने अपने छोटे भाई अनुराग शर्मा की हत्या हो जाने पर शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महराज को पत्र भेजकर अपने परिवार की सुरक्षा व हत्या में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाए और परिवार को न्याय मिले। हमारा पूरा परिवार भय से सहमा हुआ है। नौ अप्रैल को छोटे भाई अनुराग शर्मा की घर से कुछ दूरी पर आम के बगीचे में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था। मृतक के भाई के तहरीर पर दो नामजद व तीन चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

आभूषण लेकर युवती फरार

केराकत। केराकत क्षेत्र के एक गांव कि निवासी एक युवती अपनी शादी से पूर्व घर से लाखों के गहनों और नगदी के साथ फरार हो गई। युवती की मां ने केराकत कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी तय कर दी थी और विवाह की तैयारियों के लिए करीब दो लाख रुपये मूल्य के गहने बनवाकर घर में रखे थे। इसके अलावा पचास हजार रुपये नगद भी घर में रखा हुआ था। मां का आरोप है कि लखनऊ निवासी एक युवक ने उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर तीन अप्रैल कि रात्रि में भगा ले गया । युवती घर से जाते समय शादी के लिए बनवाए गए करीब दो लाख के गहने और नगदी भी साथ ले गई। घटना के बाद से ही परिवार के लोग काफी परेशान हैं।

मारपीट के आरोप में चार के खिलाफ केस

महराजगंज। क्षेत्र के सवंसा निवासी विनोद सिंह शुक्रवार को पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उनके घर के बगल से लोक निर्माण विभाग की सड़क है। उक्त सड़क पर गांव के ही कुछ व्यक्ति तेज गति से बाइक चलाते है जिन्हें रोक कर उनके द्वारा मना किया और घर के दरवाजे पर बच्चे रहते हैं कोई घटना घट सकती है। तेज गति बाइक ना चलाए जिससे नाराज युवकों ने जान से मारने की धमकी दी। बीते मंगलवार को गांव स्थित नहर की पुलिया के पास मारपीट दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।