Three Injured in Head-On Motorcycle Collision in Gaurabadshahpur बाइकों की आमने सामने टक्कर में तीन घायल, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsThree Injured in Head-On Motorcycle Collision in Gaurabadshahpur

बाइकों की आमने सामने टक्कर में तीन घायल

Jaunpur News - गौराबादशाहपुर में रामपुर मोड़ के पास शनिवार को दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी मुफ्तीगंज ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। टक्कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 13 April 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
बाइकों की आमने सामने टक्कर में तीन घायल

गौराबादशाहपुर।Üथाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ के पास शनिवार की शाम दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गयी। जिससे बाइकों पर सवार तीन लोग घायल हो गये। सभी घायलों को सीएचसी मुफ्तीगंज ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देख सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना क्षेत्र के सरेमू गांव निवासी 26 वर्षीय आकाश और 28 वर्षीय विरेंद्र बाइक से मुफ्तीगंज बाजार से घर वापस आ रहे थे। मुफ्तीगंज सीएचसी पर कार्यरत जनपद एटा के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के सिरजवीं गांव निवासी राहुल कुमार अपनी पांच वर्षीय पुत्री के साथ मुफ्तीगंज बाजार की तरफ जा रहे थे। जैसे ही रामपुर मोड़ पर पहुंचे। विपरीत दिशा से आ रही बाइक से आमने सामने टक्कर हो गयी। जिससे पुत्री बाल-बाल तो बच गयी। लेकिन दोनों बाइकों पर सवार तीनों घायल हो गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।